पांवटा साहिबः सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्र में ओवरलोडिंग को लेकर आरटीओ ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, ओवरलोडिंग वाहनों से एक लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया. क्षेत्रीय विकास खंड पांवटा साहिब में खनन माफियाओं से जुड़ी शिकायतें विभाग को मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरटीओ सिरमौर ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों का चालान कर भारी जुर्माना वसूल किया है.
वहीं, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि गिरिपार में माइनिंग क्षेत्र में लगातार ट्रकों में ओवरलोडिंग की जा रही है. इतना ही नहीं यहां पर गिरिपार को जोड़ने वाला बांगरन पुल जो 9 टन वजन के लिए पास हुआ है. उस पर 40 टन से ज्यादा वजन लेकर ट्रक गुजरते हैं, ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.
वहीं, हादसे को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की गयी है साथ ही ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों को ऐसा दोबारा ना करने की चेतावनी भी दी गयी है.