नाहन: सिरमौर जिले के स्नो बाउंड क्षेत्र में निरंतर हो रही बर्फबारी अब लोगों की परेशानी का सबब बन (snowfall in Sirmaur) गई है. पिछले करीब दो दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दरअसल सिरमौर जिले के हरिपुरधार, नोहराधार, गताधार में बीते दो दिनों से लगातार भारी हिमपात हो रहा है. बता दें हरिपुरधार में 2 फुट के करीब बर्फबारी हो चुकी है और निरंतर बर्फबारी का दौर (heavy snowfall in himachal) जारी है.
हरिपुरधार से 2 किलोमीटर दूर खड़ाह में 3 फीट तक बर्फबारी हो चुकी है. क्षेत्र को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्ग भी अवरुद्ध हो (Road closed in Sirmaur) चुके हैं. हरिपुरधार को जोड़ने वाला नाहन मार्ग दोसड़का के समीप, नोहराधार मार्ग पुर्ण रूप से व नोहराधार के समीप अखरोट फार्म, रोहनाट मार्ग डहार के समीप व कुपवी हरिपुरधार मार्ग अवरुद्ध हो चुका है और क्षेत्र का संपर्क दिन दुनिया से कट चुका है (coldwave in himachal). क्षेत्र में बिजली भी भारी तूफान के चलते बाधित हो गई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
वहीं, क्षेत्र में पानी के पाइप भी जाम हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में पानी का भी विकराल संकट पैदा हो गया है. हरिपुरधार में उत्तरी भारत, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मिनास से आए कई सैकड़ों टूरिस्ट फंसे हुए हैं. हालांकि पुलिस विभाग और लोक निर्माण विभाग के सहयोग से कुछ टूरिस्ट को रोहनाट मार्ग से बाहर निकाला जा रहा है. अभी भी भारी बर्फबारी के चलते काफी टूरिस्ट वहां फंसे हुए हैं. जहां कुछ टूरिस्टों में क्षेत्र से बाहर जाने की होड़ लगी हुई है, तो वहीं कुछ टूरिस्ट हरिपुरधार की वादियों का दीदार भी कर रहे हैं
वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि बर्फबारी से सड़क मार्ग बंद पड़े हैं, तो वहीं बिजली आपूर्ति भी ठप पड़ी है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि जिले के ऊपरी क्षेत्रों में जहां बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है तो वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है. इससे जिला भर में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: Rajeev Bindal In Nahan: बिंदल ने बनकला पंचायत को दी सौगात, विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास