नाहन: हिमाचल प्रदेश में अपनी मांगें मनवाने के लिए अब हर कर्मचारी वर्ग सड़कों पर उतरता दिख रहा है. हिमाचल प्रदेश कॉरपोरेशन के सेवानिवृत्त कर्मचारी आगामी 10 अगस्त को राजधानी शिमला में अपनी मांग को लेकर हल्ला बोलेंगे. प्रदेश स्तरीय इस प्रदर्शन को लेकर आज नाहन में कॉरपोरेट सेक्टर जिला समन्वय समिति सिरमौर ने रणनीति तैयार की.
मीडिया से बात करते हुए कॉरपोरेट समन्वय जिला समिति के वरिष्ठ सदस्य मुसमम अली ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कॉरपोरेटर कर्मचारी वर्ग की 1999 पेंशन योजना अधिसूचना को बहाल करने की मांग सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा की जा रही है, जिसके मुताबिक कॉरपोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को पेंशन लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में देखने को मिल रहा है कि 1999 और 2004 के बीच जिन कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति हुई है, उन्हें पेंशन का लाभ मिल रहा है. मगर 2004 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जा रहा है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों का यह भी कहना है कि विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव के समय में उनकी पेंशन बहाली को लेकर दावे जरूर किए गए उनकी मांग को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल भी किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि साल 2007 और 2017 के विधानसभा चुनाव (Retired employees of corporate sector) में भाजपा ने कर्मचारियों की इस मांग को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया और इसे पूरा करने का आश्वासन भी दिया. मगर आज तक भाजपा सरकार इस मांग को पूरा नहीं कर पाई है, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है. बैठक में कहा गया कि सरकार अगर यह मांग पूरी करती है, तो प्रदेश के कॉरपोरेट सेक्टर से सेवानिवृत्त हुए करीब 6 हजार कर्मचारी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.
ये भी पढ़ें- OPS Demand In Himachal: भगवान की शरण में कर्मचारी, OPS की बहाली के लिए किया पेंशन मनोकामना महायज्ञ