नाहन: स्वर्णिम हिमाचल वर्षगांठ के तहत इस बार अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी झील का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. यह बात डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मंगलवार को राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कही.
रेणुका जी झील में कार्यक्रम
दरअसल राष्ट्रीय वेटलैंड दिवस के मौके पर रेणुका जी झील में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मुख्य रूप से शिरकत की. इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. रेणुका झील के रखरखाव पर भविष्य में अपना सहयोग देंगे.
रेणुका जी झील का सौंदर्यकरण
उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि स्वर्णिम हिमाचल वर्षगांठ के तहत रेणुका झील को संवारा जाएगा. अगले एक साल में में रेणुका जी झील को पूरी तरह से संवारा जाएगा जिसमें मुख्य रूप से झील से बड़ी मात्रा में गाद (सिल्ट) को निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह कोशिश है कि कैसे इस झील को पर्यटन के साथ जोड़ा जा सके और विश्व मानचित्र पर इसकी एक अलग पहचान हो सके. इस दौरान उपायुक्त डॉ. आरके परुथी ने वन्य प्राणी विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ रेणुका जी झील की परिक्रमा की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें: बजट 2021-22: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामलाल ठाकुर बोले मोदी सरकार के कार्यकाल में 4 करोड़ युवा बेरोजगार