ETV Bharat / city

कृष्ण भक्ति में लीन हुआ नाहन, धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा - Significance of mahaprabhu jagannath rath yatra

पारंपरिक वाद्ययंत्रों, बैंडबाजे और डीजे पर भजनों की मनमोहक धुनों के बीच नाहन शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई. शहर में जहां से भी अधिष्ठाता जगन्नाथ निकले, वहां पुष्प वर्षा की गई. रथयात्रा से पूर्व ऐतिहासिक बड़ा चौक (Significance of mahaprabhu jagannath rath yatra) बाजार में स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भगवान पालकी में सवार होकर चौगान की ओर चल दिए.

Rath Yatra of Lord Shri Jagannath
नाहन में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 3:35 PM IST

नाहन: भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग बड़ी शान के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी ने आज रविवार को ऐतिहासिक शहर नाहन का भ्रमण किया. इससे पूरा शहर दिन भर भगवान श्री जगन्नाथ जी की भक्ति में डूबा नजर आया. दरअसल पारंपरिक वाद्ययंत्रों, बैंडबाजे और डीजे पर भजनों की मनमोहक धुनों के बीच नाहन शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई. शहर में जहां से भी अधिष्ठाता जगन्नाथ निकले, वहां पुष्प वर्षा की गई. इस ऐतिहासिक पल के गवाह हजारों लोग बने. श्रद्धालुओं की भीड़ इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद करते हुए देखी गई. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र का भव्य मिलन देख लोग भावविभोर हो उठे.

रथयात्रा से पूर्व ऐतिहासिक बड़ा चौक (Significance of mahaprabhu jagannath rath yatra) बाजार में स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भगवान पालकी में सवार होकर चौगान की ओर चल दिए. अधिष्ठाता की पालकी यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए चौगान मैदान पहुंची. यहां भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र बारी-बारी विशाल रथ में विराजमान हुए. श्री विग्रहों को रथ पर आरुढ़ करके 56 भोग अर्पित कर श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई.

वीडियो.

इसके बाद ऐतिहासिक चौगान मैदान से (Nahan jagannath rath yatra) भव्य रथयात्रा का आगाज हुआ. हरे कृष्णा, हरे राम, हरे कृष्णा हरे हरे के जयकारों को लगाते हुए लोगों ने रथ का रस्सा खींचा. नंगे पांव पुण्य कमाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. रथयात्रा चौगान मैदान से माल रोड, गुन्नूघाट, पक्का तालाब और कच्चा तालाब होते हुए देर शाम तक रघुनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां (Jagannath Puri Rath Yatra 2022) से भगवान पुनः पालकियों में सवार होकर वापस भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचेंगे, जहां पर यात्रा का समापन होगा. बता दें कि रथ यात्रा के दौरान शहर भर में जगह-जगह श्रद्धालुओं के खान-पान के लिए कई व्यंजनों को भी प्रसाद के तौर पर वितरित किया गया.

Rath Yatra of Lord Shri Jagannath
नाहन में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

ये भी पढे़ं- Rath Yatra ...तो इसलिये होता है महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन, जानें इससे जुड़ी परंपराएं

ये भी पढ़ें- पैतृक गांव पहुंचा राकेश शर्मा बबली का पार्थिव शरीर, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे इंद्र दत्त लखन पाल समेत कई नेता

नाहन: भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग बड़ी शान के साथ भगवान श्री जगन्नाथ जी ने आज रविवार को ऐतिहासिक शहर नाहन का भ्रमण किया. इससे पूरा शहर दिन भर भगवान श्री जगन्नाथ जी की भक्ति में डूबा नजर आया. दरअसल पारंपरिक वाद्ययंत्रों, बैंडबाजे और डीजे पर भजनों की मनमोहक धुनों के बीच नाहन शहर में भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली गई. शहर में जहां से भी अधिष्ठाता जगन्नाथ निकले, वहां पुष्प वर्षा की गई. इस ऐतिहासिक पल के गवाह हजारों लोग बने. श्रद्धालुओं की भीड़ इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरों में कैद करते हुए देखी गई. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र का भव्य मिलन देख लोग भावविभोर हो उठे.

रथयात्रा से पूर्व ऐतिहासिक बड़ा चौक (Significance of mahaprabhu jagannath rath yatra) बाजार में स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई. इसके बाद भगवान पालकी में सवार होकर चौगान की ओर चल दिए. अधिष्ठाता की पालकी यात्रा शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए चौगान मैदान पहुंची. यहां भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र बारी-बारी विशाल रथ में विराजमान हुए. श्री विग्रहों को रथ पर आरुढ़ करके 56 भोग अर्पित कर श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना की गई.

वीडियो.

इसके बाद ऐतिहासिक चौगान मैदान से (Nahan jagannath rath yatra) भव्य रथयात्रा का आगाज हुआ. हरे कृष्णा, हरे राम, हरे कृष्णा हरे हरे के जयकारों को लगाते हुए लोगों ने रथ का रस्सा खींचा. नंगे पांव पुण्य कमाने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी. रथयात्रा चौगान मैदान से माल रोड, गुन्नूघाट, पक्का तालाब और कच्चा तालाब होते हुए देर शाम तक रघुनाथ मंदिर पहुंचेगी. यहां (Jagannath Puri Rath Yatra 2022) से भगवान पुनः पालकियों में सवार होकर वापस भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचेंगे, जहां पर यात्रा का समापन होगा. बता दें कि रथ यात्रा के दौरान शहर भर में जगह-जगह श्रद्धालुओं के खान-पान के लिए कई व्यंजनों को भी प्रसाद के तौर पर वितरित किया गया.

Rath Yatra of Lord Shri Jagannath
नाहन में धूमधाम के साथ निकाली गई भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा

ये भी पढे़ं- Rath Yatra ...तो इसलिये होता है महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन, जानें इससे जुड़ी परंपराएं

ये भी पढ़ें- पैतृक गांव पहुंचा राकेश शर्मा बबली का पार्थिव शरीर, परिवार को सांत्वना देने पहुंचे इंद्र दत्त लखन पाल समेत कई नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.