ETV Bharat / city

सिरमौर में बीजेपी ने बनाई चुनावी रणनीति, ऊर्जा मंत्री ने जिले की 5 सीटें जीत 'मिशन रिपीट' का किया दावा - ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने आज शुक्रवार दोपहर सर्किट हाउस नाहन में संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन को संबोधित (Sukhram Chaudhary in Nahan) किया. इस दौरान जहां ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने जिले की पांचों सीटें पर जीत का दावा किया.

Sukhram Chaudhary in Nahan
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:13 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 6:05 PM IST

नाहन: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने आज शुक्रवार दोपहर सर्किट हाउस नाहन में संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन को संबोधित (Sukhram Chaudhary in Nahan) किया. इस दौरान जहां ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की बदौलत जिला सिरमौर की पांचों सीटें जीतकर प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया, तो वहीं सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने 6 अप्रैल से अगस्त तक भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी.

दरअसल आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें 6 अप्रैल से अगस्त माह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार की (himachal assembly election 2022) गई. तत्पश्चात ऊर्जा मंत्री व जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता मीडिया से रूबरू हुए और दोनों ने मजबूत संगठन व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरका की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर 6 अप्रैल से भारतीय जनता पार्टी महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के घर-घर भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पिछले सवा 4 साल ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया (Sukhram Chaudhary on himachal assembly election) है.

साथ ही केंद्र सरकार ने भी प्रदेश में ऐसे बहुत से काम किए हैं, जिससे आम व्यक्ति को बड़ा लाभ मिला है. लिहाजा इन सभी नीतियों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. सुखराम चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला सिरमौर की भी पांचों की पांचों सीटें जीतकर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगे.

वहीं पत्रकारवार्ता में सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि मिशन-2022 को लेकर जिला सिरमौर भाजपा के संगठन ने जिला की पांचों सीटें जीतने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है. 6 अप्रैल से पार्टी के स्थापना दिवस से जनसंपर्क अभियान चलाया (Press conference of Sukhram Chaudhary) जाएगा. हर बूथ, हर घर में जाकर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सहित केंद्र सरकार विधायकों द्वारा किए गए कार्यों का एक पत्र लेकर जाएगा. साथ ही सरकार के कार्यों व पार्टी के इतिहास की भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी ने तय किया है कि बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलए व ग्राम केंद्रों के घरों पर नेम प्लेट लगाकर पार्टी इन्हें सम्मानित करेगी.साथ ही 562 ग्राम केंद्र अध्यक्षों का एक सम्मेलन किया जाएगा.

जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह अगस्त तक भाजपा के विभिन्न संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए तैयार रहे और प्रदेश में मिशन रिपीट किया जा (Press conference of Sukhram Chaudhary) सके. उन्होंने कहा कि किया कि वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर पार्टी का व्यापक संगठन है और इस बार जिला में भी पांचों सीटों पर भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ता जोरों से कार्य करेगा. पत्रकारवार्ता में पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने 3 लाख सदस्यों का किया दावा, कहा- BJP और कांग्रेस का होगा सफाया

नाहन: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी व सिरमौर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने आज शुक्रवार दोपहर सर्किट हाउस नाहन में संयुक्त रूप से पत्रकार सम्मेलन को संबोधित (Sukhram Chaudhary in Nahan) किया. इस दौरान जहां ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों की बदौलत जिला सिरमौर की पांचों सीटें जीतकर प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया, तो वहीं सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने 6 अप्रैल से अगस्त तक भाजपा के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी मीडिया के समक्ष रखी.

दरअसल आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें 6 अप्रैल से अगस्त माह तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति तैयार की (himachal assembly election 2022) गई. तत्पश्चात ऊर्जा मंत्री व जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता मीडिया से रूबरू हुए और दोनों ने मजबूत संगठन व सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की बदौलत प्रदेश में मिशन रिपीट का दावा किया.

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मीडिया से बात करते हुए ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरका की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर 6 अप्रैल से भारतीय जनता पार्टी महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के घर-घर भाजपा के कार्यकर्ता जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने पिछले सवा 4 साल ने बहुत ही बेहतरीन कार्य किया (Sukhram Chaudhary on himachal assembly election) है.

साथ ही केंद्र सरकार ने भी प्रदेश में ऐसे बहुत से काम किए हैं, जिससे आम व्यक्ति को बड़ा लाभ मिला है. लिहाजा इन सभी नीतियों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे. सुखराम चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला सिरमौर की भी पांचों की पांचों सीटें जीतकर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाएंगे.

वहीं पत्रकारवार्ता में सिरमौर भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि मिशन-2022 को लेकर जिला सिरमौर भाजपा के संगठन ने जिला की पांचों सीटें जीतने के लिए एक व्यापक योजना बनाई है. 6 अप्रैल से पार्टी के स्थापना दिवस से जनसंपर्क अभियान चलाया (Press conference of Sukhram Chaudhary) जाएगा. हर बूथ, हर घर में जाकर कार्यकर्ता मुख्यमंत्री सहित केंद्र सरकार विधायकों द्वारा किए गए कार्यों का एक पत्र लेकर जाएगा. साथ ही सरकार के कार्यों व पार्टी के इतिहास की भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस बार पार्टी ने तय किया है कि बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलए व ग्राम केंद्रों के घरों पर नेम प्लेट लगाकर पार्टी इन्हें सम्मानित करेगी.साथ ही 562 ग्राम केंद्र अध्यक्षों का एक सम्मेलन किया जाएगा.

जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इसी तरह अगस्त तक भाजपा के विभिन्न संगठनों सहित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का कार्यकर्ता हर चुनौती के लिए तैयार रहे और प्रदेश में मिशन रिपीट किया जा (Press conference of Sukhram Chaudhary) सके. उन्होंने कहा कि किया कि वोटर लिस्ट के हर पन्ने पर पार्टी का व्यापक संगठन है और इस बार जिला में भी पांचों सीटों पर भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ता जोरों से कार्य करेगा. पत्रकारवार्ता में पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी, जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल सहित भाजपा के अन्य नेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने 3 लाख सदस्यों का किया दावा, कहा- BJP और कांग्रेस का होगा सफाया

Last Updated : Apr 1, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.