ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 15 पंचायतों की बिजली गुल, ग्रामीणों ने सरकार से लगाई ये गुहार

author img

By

Published : Aug 15, 2020, 1:14 PM IST

सिरमौर के तहत आने वाले गिरी क्षेत्र की 15 पंचायतों में बिजली न होने से लोगों के घरेलू काम ठप हो गए हैं. साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किला दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण भी नहीं देख पा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोग निराश हो गए हैं और सरकार से इस समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है.

power cut of 15 Panchayats in paonta sahib
पांवटा साहिब

पांवटा साहिब: पूरे भारत में आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन सिरमौर के गिरी क्षेत्र में बिजली ने आजादी के जश्न में बांधा डाल दी है. दरअसल इलाके की कई पंचायतों में शुक्रवार को बिजली ना होने से लोगों के घरेलू काम ठप रहे और लाल किला दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण भी नहीं देख पाए.

ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि शुक्रवार को सिरमौर के तहत आने वाले गिरी क्षेत्र की कफोटा, बाकला, पाब, जामना, जाखना, शरली, माशु ,चियोग, दुगना, शिल्ला, टिटियाना, मातला,रगुवा, कांडो और पभार पंचायतों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वीडियो.

स्थानीय निवासी प्रतिभा ठाकुर ने बताया कि बिजली गुल होने से ना तो स्कूली छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं और घर के सभी काम बंद पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्र में भयानक कोहरा और बिजली ना होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं.

दुकानदार रमेश ने बताया कि चार दिन पहले बिजली गुल होने से त्यौहार फीके पड़ गए हैं और अब आज सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस का प्रोग्राम टीवी पर देखना था, लेकिन बिजली ना होने से वो लाल किला दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण नहीं देख पाए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए, ताकि लोग राहत की सांस ले सके.

व्यापार मंडल प्रधान वीर विक्रम ने बताया कि शुक्रवार से क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है और बिजली विभाग को इस संबंध में सूचना भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने से 15 पंचायतों के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं और 15 अगस्त के दिन आयोजित प्रोग्राम भी वो नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही बच्चों की पढ़ाई ठप है.

एसडीओ अंकुर बताया कि सब स्टेशन में मोहचर के कारण ब्लास्ट हो गया था, लेकिन विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है और जल्द ही लोगों को बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम जयराम जनता के नाम संदेश

पांवटा साहिब: पूरे भारत में आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन सिरमौर के गिरी क्षेत्र में बिजली ने आजादी के जश्न में बांधा डाल दी है. दरअसल इलाके की कई पंचायतों में शुक्रवार को बिजली ना होने से लोगों के घरेलू काम ठप रहे और लाल किला दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण भी नहीं देख पाए.

ऐसे में स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बता दें कि शुक्रवार को सिरमौर के तहत आने वाले गिरी क्षेत्र की कफोटा, बाकला, पाब, जामना, जाखना, शरली, माशु ,चियोग, दुगना, शिल्ला, टिटियाना, मातला,रगुवा, कांडो और पभार पंचायतों में बिजली गुल रही, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वीडियो.

स्थानीय निवासी प्रतिभा ठाकुर ने बताया कि बिजली गुल होने से ना तो स्कूली छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं और घर के सभी काम बंद पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्र में भयानक कोहरा और बिजली ना होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं.

दुकानदार रमेश ने बताया कि चार दिन पहले बिजली गुल होने से त्यौहार फीके पड़ गए हैं और अब आज सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस का प्रोग्राम टीवी पर देखना था, लेकिन बिजली ना होने से वो लाल किला दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम का प्रसारण नहीं देख पाए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाना चाहिए, ताकि लोग राहत की सांस ले सके.

व्यापार मंडल प्रधान वीर विक्रम ने बताया कि शुक्रवार से क्षेत्र में बिजली गुल हो गई है और बिजली विभाग को इस संबंध में सूचना भी दी गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने से 15 पंचायतों के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं और 15 अगस्त के दिन आयोजित प्रोग्राम भी वो नहीं देख पा रहे हैं. साथ ही बच्चों की पढ़ाई ठप है.

एसडीओ अंकुर बताया कि सब स्टेशन में मोहचर के कारण ब्लास्ट हो गया था, लेकिन विभाग की टीम लगातार कार्य कर रही है और जल्द ही लोगों को बिजली की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को हुई असुविधा के लिए उन्हें खेद है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2020: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएम जयराम जनता के नाम संदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.