ETV Bharat / city

बच्चा गुम होने के बाद रो-रोकर मां हो गई थी बेसुध, 'फरिश्ता' बनकर पुलिस ने घर पहुंचाया बेटा - सिरमौर पांवटा साहिब 5 साल का बच्चा गुम

पांवटा साहिब के भूगानी में रविवार को एक महिला का 5 साल का बच्चा अचानक खेलते खेलते कहीं गायब हो गया था, जिसे पुलिस ने सोमवार को ढूंढ कर घर पहुंचा दिया.

Police reach mother  missing child in Paonta
पांवटा साहिब पुलिस ने घर पहुंचाया बेटा
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 12:18 PM IST

पांवटा साहिब: उपमंडल के भूगानी में रविवार को अचानक मां का 5 साल का बेटा खेलते-खेलते कहीं चला गया. जब रात भर घर नहीं पंहुचा और ना ही कहीं नजर आया तो ढूंढने की कोशिश की गई पर कोई सुराग नहीं मिला.

बता दें कि गोपाल मुखिया असनही जिला सहरसा बिहार निवासी लंबे समय से पांवटा साहिब के भूगानी में रह रहा है. जिसका 5 साल का बेटा अचानक कहीं खेलते हुए चला गया था. जानकारी के अनुसार लड़का पांवटा पहुंच चुका था. वहां, एडिशन पांवटा एसएचओ रामलाल की नजर बच्चे पर पड़ी जो कि एक जगह रो रहा था.

वीडियो रिपोर्ट

उसे रोता देखकर रामलाल ने उसे अपने पास बुलाया और उससे पूछा बच्चा बहुत छोटा था, उसे अपने घर का पता और मां बाप का पता नहीं था. एसएचओ रामलाल उसे रात को अपने घर लेकर गये और सुबह पीसीआर से बच्चे के घर का पता ढूंढने लगे. सोमवार शाम मुश्किल से बच्चे के घर का पता मिला और उसे मां बाप को सौंप दिया.

ट्रैफिक इंचार्ज योगराज ने बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ेः वर्दी पर उठाए जा रहे सवाल निराधार, गुणवत्ता को लेकर आई मात्र एक शिकायत- शिक्षा मंत्री

पांवटा साहिब: उपमंडल के भूगानी में रविवार को अचानक मां का 5 साल का बेटा खेलते-खेलते कहीं चला गया. जब रात भर घर नहीं पंहुचा और ना ही कहीं नजर आया तो ढूंढने की कोशिश की गई पर कोई सुराग नहीं मिला.

बता दें कि गोपाल मुखिया असनही जिला सहरसा बिहार निवासी लंबे समय से पांवटा साहिब के भूगानी में रह रहा है. जिसका 5 साल का बेटा अचानक कहीं खेलते हुए चला गया था. जानकारी के अनुसार लड़का पांवटा पहुंच चुका था. वहां, एडिशन पांवटा एसएचओ रामलाल की नजर बच्चे पर पड़ी जो कि एक जगह रो रहा था.

वीडियो रिपोर्ट

उसे रोता देखकर रामलाल ने उसे अपने पास बुलाया और उससे पूछा बच्चा बहुत छोटा था, उसे अपने घर का पता और मां बाप का पता नहीं था. एसएचओ रामलाल उसे रात को अपने घर लेकर गये और सुबह पीसीआर से बच्चे के घर का पता ढूंढने लगे. सोमवार शाम मुश्किल से बच्चे के घर का पता मिला और उसे मां बाप को सौंप दिया.

ट्रैफिक इंचार्ज योगराज ने बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए.

ये भी पढ़ेः वर्दी पर उठाए जा रहे सवाल निराधार, गुणवत्ता को लेकर आई मात्र एक शिकायत- शिक्षा मंत्री

Intro:मां को उसके लाल से मिलाने लिए पुलिस का सराहनीय कदम
बेटे को देखने के लिए तड़प रही थी मां
Body:
उपमंडल पांवटा साहिब के भूगानी में अपने लाल के लिए आंसू बहा रही मां का दिल का टुकड़ा रविवार को सुबह अचानक कहीं चला गया था माँ ने सोचा कि बेटा छुट्टी के दिन बाहर खेल रहा होगा पर जब शाम तक कहीं नजर ना आया तो ढूंढने का तलाश की गई पर कोई भी सुराग नहीं मिला रात भर मा बेटे के लिए आंसू बहाती रही पर कोई सुराग नहीं मिला


गोपाल मुखिया असनही जिला सहरसा बिहार निवासी कई समय से पांवटा साहिब के भूगानी में रह रहा है 5 साल का बेटा अचानक कहीं चला गया था और पूरी रात होने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला गौरतलब है कि 5 वर्षीय लड़का ना जाने कैसे पांवटा पहुंचा पौण्टा एडिशन एसएचओ रामलाल की निगाहें बच्चे पर पड़ी रात को एक जगह रोते देखकर रामलाल ने उसे अपने पास बुलाया और उसे पूछने लगा लेकिन बच्चा इतना छोटा था कि ना तो उसे अपने घर का पता और ना ही अपने मां बाप का 5 वर्षीय बालक को अपने घर ले गए और रात को खाना खिला कर अपने पास सुलाया जिसे सुबह पीसीआर से बच्चे के घर का पता ढूंढने लगे सोमवार को शाम बड़ी मुश्किल से बच्चे को मां बाप को सौंपा पुलिस के इस कार्य से मां बहते आंसू खुशी में बदल गए।Conclusion:ट्रैफिक इंचार्ज योगराज ने बताया कि सभी अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना चाहिए हालांकि पुलिस तो हमेशा सड़कों पर अबे निगाहें बनाएं बैठी होती है अभिभावकों को बच्चों के प्रति अवेयरनेस सबसे ज्यादा होनी चाहिए

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.