ETV Bharat / city

बहराल में 200 नशीले कैप्सूल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Police arrested two accused intoxicating capsules in Bahral

नशे के खिलाफ पांवटा साहिब पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिए आए दिन नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बहराल में चेंकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों से 200 नशीले कैप्सूल बरामद (intoxicating capsules recovered in paonta sahib) करने में सफलता हासिल की है. डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें, पूरी खबर...

Police arrested two accused intoxicating capsules in Bahral
बहराल में 200 नशीले कैप्सूल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 13, 2022, 4:19 PM IST

पांवटा साहिब: नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब पुलिस भी लगातार नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही (intoxicating capsules recovered in paonta sahib) है. ताजा मामले में पुलिस ने बहराल में दो युवकों को 200 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी मुताबिक शुक्रवार को पांवटा साहिब पुलिस टीम ने बहराल के समीप नाकाबंदी के दौरान बाइक नंबर hp17 डी 2778 चेकिंग की. इस दौरान पॉलीथीन के अंदर 20 पत्ते नशीले कैप्सूल के बरामद (200 intoxicating capsules recovered in paonta sahib) किए गए. वहीं, दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों की पहचान बंटी (उम्र - 25 वर्ष) और किशनलाल (उम्र- 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो केदारपुर और घुतनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested two accused intoxicating capsules in Bahral) कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP paonta sahib on intoxicating capsules case) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा और हिमाचल बॉर्डर के समीप चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक से 20 पत्ते नशीले कैप्सूल के बरामद हुए हैं. आरोपी से कुल मिलाकर 20×10=200 नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

पांवटा साहिब: नशा तस्करों के खिलाफ हिमाचल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पांवटा साहिब पुलिस भी लगातार नशे का काला कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही (intoxicating capsules recovered in paonta sahib) है. ताजा मामले में पुलिस ने बहराल में दो युवकों को 200 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी मुताबिक शुक्रवार को पांवटा साहिब पुलिस टीम ने बहराल के समीप नाकाबंदी के दौरान बाइक नंबर hp17 डी 2778 चेकिंग की. इस दौरान पॉलीथीन के अंदर 20 पत्ते नशीले कैप्सूल के बरामद (200 intoxicating capsules recovered in paonta sahib) किए गए. वहीं, दोनों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपियों की पहचान बंटी (उम्र - 25 वर्ष) और किशनलाल (उम्र- 21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो केदारपुर और घुतनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested two accused intoxicating capsules in Bahral) कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर (DSP paonta sahib on intoxicating capsules case) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा और हिमाचल बॉर्डर के समीप चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल चालक से 20 पत्ते नशीले कैप्सूल के बरामद हुए हैं. आरोपी से कुल मिलाकर 20×10=200 नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: ट्रक के डीजल टैंक में छुपा रखी थी 1 क्विंटल नशे की खेप, जानें कैसे पकड़ा गया तस्कर?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.