ETV Bharat / city

पांवटा साहिब: NH-07 पर पलटी पिकअप, तीन लोग घायल - Three people injured in road accident

राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर गुरुवार को हैवाना के पास एक लहसुन लोड पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गये हैं. पिकअप शिलाई से लहसुन लेकर दिल्ली जा रही थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है.

pickup-overturned-on-national-highway-7-in-sirmaur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 6:39 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के शिलाई इलाके में हैवना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप लहसुन लेकर शिलाई से दिल्ली जा रही थी. हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पास के एक निजी अस्पताल में कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारण का पता लगा रही है.

जानकारी के अनुसार जिले में कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में सड़क हादसे होने का खतरा बढ़ गया है. गुरुवार की दोपहर हैवना के पास लहसुन से भरी हुई गाड़ी एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद पूरा लहसुन सड़क पर बिखर गया. गनीमत रही कि सड़क के किनारे लगे बैरियर से टकराकर गाड़ी वहीं रुक गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पिकअप पलटने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए रुक गई.

वीडियो.

घटना में गाड़ी में सवार तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों को पता लगा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां पर हादसे पेश आ चुके हैं. तीखे मोड़ और तंग सड़कें होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन से श्री नैना देवी मंदिर को जाने वाली सड़क पर आवाजाही ठप, लोनिवि को अब तक 5 करोड़ रुपये का नुकसान

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के शिलाई इलाके में हैवना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. पिकअप लहसुन लेकर शिलाई से दिल्ली जा रही थी. हादसे में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पास के एक निजी अस्पताल में कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारण का पता लगा रही है.

जानकारी के अनुसार जिले में कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में सड़क हादसे होने का खतरा बढ़ गया है. गुरुवार की दोपहर हैवना के पास लहसुन से भरी हुई गाड़ी एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद पूरा लहसुन सड़क पर बिखर गया. गनीमत रही कि सड़क के किनारे लगे बैरियर से टकराकर गाड़ी वहीं रुक गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पिकअप पलटने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर वाहनों की आवाजाही थोड़ी देर के लिए रुक गई.

वीडियो.

घटना में गाड़ी में सवार तीन लोगों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों को पता लगा रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी यहां पर हादसे पेश आ चुके हैं. तीखे मोड़ और तंग सड़कें होने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: भूस्खलन से श्री नैना देवी मंदिर को जाने वाली सड़क पर आवाजाही ठप, लोनिवि को अब तक 5 करोड़ रुपये का नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.