ETV Bharat / city

चौपाल: नाले में गिरी पिकअप गाड़ी, 1 की मौत 2 घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर एक पिकअप नंबर एचपी 08 ए-2816 विकासनगर की तरफ से नेरवा की ओर आ रही थी. इस दौरान गाड़ी रोहाणा के करीब 150 मीटर नाले में जा गिरी. हादसे के समय पिकअप में तीन लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गाड़ी (pickup accident on NH 707) सवार युवक घायल हो गए हैं.

pickup accident in chaupal
चौपाल: नाले में गिरी पिकअप गाड़ी
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 7:40 PM IST

चौपाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर (pickup accident on NH 707) रोहाणा के करीब एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर गहरे नाले में जा गिरी है. जानकारी के अनुसार एक पिकअप नंबर एचपी 08 ए-2816 विकासनगर की तरफ से नेरवा की ओर आ रही थी. इस दौरान गाड़ी रोहाणा के करीब 150 मीटर नाले में जा गिरी. हादसे के समय पिकअप में तीन लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गाड़ी सवार युवक घायल हो गए हैं.

सूचना मिलने पर एसएचओ नेरवा जयंत करुण गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया. दोनों घायलों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल पहुंचाया.

मृतक की पहचान मुकेश पुत्र लच्छी राम आयु 35 वर्ष गांव घुरला डाकघर बमटा (चौपाल) और घायलों की पहचान कुंदन पुत्र मोहन लाल आयु 33 वर्ष गांव बड़ौला डाकघर बमटा एवं अजीत पुत्र प्रेम चंद आयु 22 वर्ष गांव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल के रूप में हुई है. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये एवं घायलों को पांच पांच हजार रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए हैं. चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मंडी: नानी के घर बच्चों को लेकर जा रहा था व्यक्ति, बरसाट के समीप 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार

चौपाल: राष्ट्रीय राजमार्ग-707 पर (pickup accident on NH 707) रोहाणा के करीब एक पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 मीटर गहरे नाले में जा गिरी है. जानकारी के अनुसार एक पिकअप नंबर एचपी 08 ए-2816 विकासनगर की तरफ से नेरवा की ओर आ रही थी. इस दौरान गाड़ी रोहाणा के करीब 150 मीटर नाले में जा गिरी. हादसे के समय पिकअप में तीन लोग सवार थे. जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गाड़ी सवार युवक घायल हो गए हैं.

सूचना मिलने पर एसएचओ नेरवा जयंत करुण गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया. दोनों घायलों को नेरवा अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक का शव गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया था जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल पहुंचाया.

मृतक की पहचान मुकेश पुत्र लच्छी राम आयु 35 वर्ष गांव घुरला डाकघर बमटा (चौपाल) और घायलों की पहचान कुंदन पुत्र मोहन लाल आयु 33 वर्ष गांव बड़ौला डाकघर बमटा एवं अजीत पुत्र प्रेम चंद आयु 22 वर्ष गांव भाबर डाकघर बमटा तहसील चौपाल के रूप में हुई है. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नेरवा जगपाल सिंह द्वारा मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये एवं घायलों को पांच पांच हजार रुपये फौरी राहत के रूप में प्रदान किए गए हैं. चौपाल के डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मंडी: नानी के घर बच्चों को लेकर जा रहा था व्यक्ति, बरसाट के समीप 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.