राजगढ़ः उपमण्डल पच्छाद मुख्यालय सराहां में पार्किंग नहीं होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि सड़क के दोनों ओर लोग वाहनों को खड़ा कर देते हैं. जिसे आम लोगों को काफी परेशानी होती है.
गौर रहे कि यहां लंबे समय से पार्किंग की जरूरत है, लेकिन आज तक शहर में पार्किंग की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है, जिसके कारण लोग मजबूरन वाहनों को सड़क के दोनों तरफ लगा देते हैं.
सराहां में ग्राम पंचायत ने करीब एक दशक पहले से पार्किंग बनाने की मुहिम को शुरू किया था, जिसके लिए विकास में जन सहयोग योजना का भी सहारा लिया गया. प्रदेश में उस समय भी भाजपा सत्तासीन थी. पंचायत वासियों ने पैसा जमाकर इसे अंजाम तक पहुंचा दिया था, लेकिन मामला राजनीति की भेंट चढ़ गया. वर्षों से यह लाखों की राशि बैंक खाते में पड़ी रह गई है.
गंगूराम मुसाफिर ने किया शिलान्यास
उसके बाद कांग्रेस सरकार सता में आई व और पांच सालों में इस समस्या का समाधान नहीं निकाल पाया. हालांकि योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद गंगूराम मुसाफिर ने पार्किंग का शिलान्यास किया था, लेकिन पांच साल निकल गए और मामला वहीं, लटका रह गया.
मौजूदा सरकार ने बंधाई आस
अब भाजपा सरकार फिर से सता में आई है और लगभग साढ़े तीन साल का समय भी पूरा हो चुका है. अब लोगों को मौजूदा सरकार से उम्मीद है कि जल्द यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ पाएगा. उप चुनाव से पहले सराहां आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इसके लिए हामी भरी थी ओर आश्वस्त किया था कि पच्छाद वासियों को पार्किंग का एक बेहतरीन प्रोजेक्ट दिया जाएगा, लेकिन यह बेहतरीन प्रोजेक्ट कब बन कर तैयार होगा इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः नाहन में 11 साल के मासूम की पिटाई, पुलिस पर लगे कार्रवाई ना करने के आरोप