नाहन: श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र की रेडली पंचायत के लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर आज डीसी सिरमौर (Radley people meet DC Sirmaur) से मिले. पंचायत के करीब 1 दर्जन लोग पूर्व बीडीसी चेयरमैन की अगुवाई में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं के बारे डीसी को अवगत कराया. डीसी से मिलने पहुंचे लोगों ने पंचायत की कई समस्याएं उनके सामने रखी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र लानामशूर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पद पिछले करीब 4 सालों से खाली पड़ा हुआ. यहां पर लोगों को छोटी सी बीमारी के उपचार के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता. वहीं ,उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत भी रखर खाव के अभाव में बदहाल है. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई सालों से लग्नु बोरली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा.
इस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानियों (Trouble on Lagna Borley Road)का सामना करना पड़ता है. लोगों ने यह भी बताया कि पंचायत के लिए कृषि विभाग के सहयोग से करीब 13 लाख रूपए की सिंचाई योजना तैयार की जा रही थी, लेकिन लाखों रुपए खर्च होने के बावजूद भी यह योजना पूरी नहीं हुई. लोगों ने इस मामले में डीसी सिरमौर से उचित जांच कराने की मांग की. वहीं, डीसी रामकुमार गौतम ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि जल्द उनकी समस्याओं पर उचित कदम उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : विश्वविद्यालय कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण में प्रशिक्षित कर नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करेंः मुख्यमंत्री