पांवटा साहिबः उपमंडल में शनिवार को बेहराल और पातलियों पंचायत के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन भेजा. लोगों ने कोविड सेंटर को बातापुल चौक से हटाकर कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग-72 पर लोगों की आवाजाही बहुत ज्यादा है. ऐसे में दोनों पंचायतों के लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने बताया कि बातापुल स्थित रॉकवुड होटल में क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को रखा गया है, जिसके बाहर पुलिस प्रशासन का कोई पेहरा नहीं है.
इस दौरान बेहराल पंचायत प्रधान ने बताया कि पांवटा सिविल अस्पताल का एक फ्लोर खाली पड़ा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई लोगों को रखा जा सकता हैं, जबकि प्रशासन स्कूल में कोरोना संक्रमित लोगों को रखना चाहता है. जहां पर किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है. कोरोना संक्रमित को ऐसी जगह रखा जाता है जहां पर एक रूम और अटैच टॉयलट बाथरूम हो. इस तरह की सुविधा स्कूलों में उपलब्ध नहीं है.
वहीं, पांवटा तहसीलदार कपिल तोमर ने बताया कि दो पंचायतों के प्रधानों की ओर से आज ज्ञापन दिया गया है. जिसे उपायुक्त को भेज जाएगा. उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया है कि कोविड सेंटर बनाने से यहीं के लोगों को कोविड-सेंटर में रखा जाएगा. यहां पर रखे सभी मरीजों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को पहली बार फील्ड में मिली पशुपालन विभाग की महिला उपनिदेशक, यहां संभाला कार्यभार