ETV Bharat / city

सिरमौर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी, 62 लोगों को किया है क्वारंटाइन - सिरमौर में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग विदेश से लौटे लोगों को चिन्हित कर रहा है और उन्हें घरों में क्वारंटाइन कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को 28 दिनों तक कड़ी निगरानी में रखेगा.

corona in sirmaur
सिरमौर में कोरोना
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:04 AM IST

नाहन: हाल ही में विदेशों से लौटे लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित करके अपनी कड़ी निगरानी में रखा है. इन लोगों को इनके घरों में ही होम क्वारंटाइन किया गया है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कड़ी नजर रखे हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को 28 दिनों तक कड़ी निगरानी में रखेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के बाहर आने-जाने व दूसरे लोगों से मिलने-जुलने पर रोक लगाई है. दरअसल संबंधित लोगों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट हर रोज स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है. हालांकि, अभी तक सिरमौर में कोई भी मामला संदिग्ध नहीं पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड के साथ ही विदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला के सीएमओ के अनुसार अभी तक 62 ऐसे लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं, जिनमें से 16 लोग 28 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि खुद इस तरह की सूचना विभाग को दें, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है.

विदेशों सहित जिन लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री है, ऐसे लोगों को घरों में रखा जा रहा है और उनके घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिससे कोई भी उनके संपर्क में न आए. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते हाल ही में कांगड़ा जिला में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. वहीं, सुखद बात यह है कि जिला सिरमौर में कोई भी मामला अब तक पॉजिटिव नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के दौरान किन्नौर के किसानों और बागवानों को राहत, मिलेगी ये सुविधा

नाहन: हाल ही में विदेशों से लौटे लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित करके अपनी कड़ी निगरानी में रखा है. इन लोगों को इनके घरों में ही होम क्वारंटाइन किया गया है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कड़ी नजर रखे हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग इन लोगों को 28 दिनों तक कड़ी निगरानी में रखेगा. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने इन लोगों के बाहर आने-जाने व दूसरे लोगों से मिलने-जुलने पर रोक लगाई है. दरअसल संबंधित लोगों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट हर रोज स्वास्थ्य विभाग को भेजी जा रही है. हालांकि, अभी तक सिरमौर में कोई भी मामला संदिग्ध नहीं पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आइसोलेशन वार्ड के साथ ही विदेशों से आए लोगों को होम क्वारंटाइन कर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला के सीएमओ के अनुसार अभी तक 62 ऐसे लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं, जिनमें से 16 लोग 28 दिन का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया कि खुद इस तरह की सूचना विभाग को दें, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग कड़ी निगरानी कर रहा है.

विदेशों सहित जिन लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री है, ऐसे लोगों को घरों में रखा जा रहा है और उनके घरों के बाहर पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिससे कोई भी उनके संपर्क में न आए. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते हाल ही में कांगड़ा जिला में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. वहीं, सुखद बात यह है कि जिला सिरमौर में कोई भी मामला अब तक पॉजिटिव नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: कर्फ्यू के दौरान किन्नौर के किसानों और बागवानों को राहत, मिलेगी ये सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.