पांवटा साहिबः उपमंडल पांवटा साहिब सब डिवीजन में पुलिस ने यातायात का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने वाहन चालकों से 22,400 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं, सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटते हुए उनसे 11,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई
पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जारी नियमों का कड़ाई से पालन करें ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
मास्क पहनने के लिए पुलिस कर रही जागरूक
उन्होंने बताया कि शहर में लोगों को पुलिस टीम मास्क पहनने के लिए भी जागरूक कर रही है और मास्क भी वितरण कर रही है. साथ ही बार-बार मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने वाहन चालकों से 22,400 रुपये का जुर्माना वसूला है. वहीं, सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटते हुए उनसे 11,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बेलगाम होता कोरोना, पॉप्युलेशन रेशो में एक्टिव केस देश में सबसे अधिक