पांवटा साहिबः अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर पांवटा साहिब वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. वन विभाग की टीम ने खारा वन क्षेत्र में रविवार को कच्ची शराब बनाने वाली आठ भटिया को नष्ट किया है. इस मौके पर 17 ड्रमों में रखी गई करीब 2 हजार 50 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया.
हालांकि इस बार भी शराब बनाने वाले के लोग मौके से फरार होने में कामयाब रहे, लेकिन वन विभाग ने मौके पर मौजूद शराब की 8 भट्टियों को तोड़ दिया.
डीएफओ पांवटा साहिब कुणाल अंगरीश ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अनैतिक और अवैध कार्यों के लिए वन विभाग की भूमि को इस्तेमाल नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वन विभाग की टीम और सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि जंगलों में अवैध देसी शराब के कारोबार कर रहे माफियाओं पर शिकंजा कसा जाए.
ये भी पढ़ें- निर्वासित तिब्बती सरकार के चुनाव का पहला चरण, सिक्योंग के लिए मैदान में 8 उम्मीदवार
ये भी पढ़ें- सोलंग नाला में फंसे 300 पर्यटकों का रेस्क्यू, पुलिस ने रात 1 बजे सुरक्षित होटल पहुंचाया