पांवटा साहिबः सिरमौर में पांवटा साहिब में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को दिनदहाड़े एसडीएम कार्यालय के बाहर बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक कागजात बनाने के लिए एसडीएम कार्यालय में पहुंचा था. युवक बाइक कार्यालय के बाहर लगा कर अंदर चला गया. वापस लौटने तक बाइक को वहां से चोर ले जाने में कामयाब हो गए थे.
लोगों का कहना है कि जब प्रशासन अधिकारियों के दफ्तर के बाहर भी चोरियां हो रही है तो ऐसे लोगों अपने घरों में कैसे सुरक्षित रह सकते है. लोगों को कहना है कि एसडीएम लोगों को कैमरे लगाने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन अपने दफ्तर के बाहर लगे कैमरे की जहमत तक नहीं उठा पा रहे हैं.
आपको बता दें कि पहले भी एससीएम दफ्तर के बाद कई बार चोरियों होने की वारदातें सामने आई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है. एसएचओ संजय शर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज की गई है और बाइक को ढूंढने का प्रयास भी किया जा रहा है बिना कैमरे के बाइक ढूंढने में काफी मुश्किल हो रही है. पुलिस की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- पांवटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की नकदी पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार