पांवटा साहिब: प्रदेश में लगातार नशे के बढ़ते कारोबार की रोकथाम के लिए हिमाचल पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत रोजाना पुलिस नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. ताजा मामले में सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब से जिला पुलिस ने नशा तस्करों से नशे की बड़ी खेप बरामद की (Paonta police arrested man with Narcotics) है. पुलिस ने पांवटा साहिब के माजरा से नशीले कैप्सूल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माजरा पुलिस को सूचना मिली थी कि जंबिल शाह का एक व्यक्ति क्षेत्र में नशीली दवाईयां बेचने का काम कर रहा (Drug smuggling in Paonta) है. सूचना मिलने के बाद आईपीएच नहर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार जंबिल शाह को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से 590 ट्रामाडोल कैप्सूल और 75 अल्प्राजोलम टेबलेट बरामद की गई.
पुलिस ने अरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर ने की (Narcotics Drug caught in Paonta ) है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि आखिर वह नशीली दवाईयां कहां से लाया था और आगे किसे बेचने जा रहा था.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में अवैध शराब बरामद, 840 बोतलों के साथ 3 गिरफ्तार