पांवटा साहिब: सिरमौर जिले का पांवटा साहिब सीमांत नगर है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांवटा पुलिस अलर्ट हो गई है. पांवटा पुलिस द्वारा उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है. उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग है.
डीएसपी पांवटा ने सीमाओं पर (Paonta Police alert regarding elections) पुलिस जवानों की तैनाती बढ़ा दी है, ताकि हर मूवमेंट पर निगरानी रखी जा सके. डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि नाकों पर हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा रही है. नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उत्तराखंड चुनाव समाप्त होने तक पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहेगा.
पांवटा शहर के समीप विशेष नाके लगाए गए हैं और शहर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी की जा रही है. हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ पांवटा पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. डीएसपी खुद हर मूवमेंट पर पर नजर रख (DSP Paonta on borders security) रहे हैं.
गौरतलब है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट (increased security on Paonta borders) मोड में आ गई है. सुरक्षा को लेकर नई और व्यापक पैमाने पर रणनीति तैयार की गई है. उत्तराखंड की तरफ से आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच तो की जा रही है, इसके साथ ही अन्य बैरियर पर भी पुलिस बल मौजूद है.
ये भी पढ़ें: सोम प्रदोष व्रत : भोलेनाथ करेंगे बेड़ा पार, जानिये मुहूर्त और पूजा विधि