पांवटा सहिबः कोविड-19 महामारी से जंग में डॉक्टर अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. उपमंडल पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में 350 से अधिक सोग रोजाना पहुंच रहे हैं. डॉक्टर, नर्स, सिक्योरिटी गार्ड सावधानियां बरतते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है.
शुक्रवार को ईटीवी भारत की टीम ने पांवटा सिविल अस्पताल का जायजा लिया. अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा है और मरीजों को सेनिटाइजर से हाथ साफ करवाकर ही डॉक्टर के पास भेजा जा रहा है. देश और प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है. पांवटा सिविल अस्पताल खास सावधानियां बरती जा रही है.
एसएमओ संजीव सहगल ने खास रणनीति के तहत काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में डॉक्टर सहगल ने बताया कि सभी डॉक्टरों और सिक्योरिटी गार्ड को सख्त निर्देश दिए गए हैं, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी. लोगों की सुविधाओं के लिए गोले लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जा रहा है. एक के बाद एक मरीज को अस्पताल में मरीज को प्रवेश करने दिया जा रहा है, ताकि कोई खतरा उत्पन्न न हो.