नाहन: जिला मुख्यालय नाहन की ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में सिरमौर प्रशासन ओपन एयर जिम का निर्माण करवाएगा. ओपन एयर जिम के निर्माण से शहरवासियों को सैर के साथ ही व्यायाम करने की सुविधा मिल सकेगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट अभियान से प्रेरणा लेते हुए ओपन एयर जिम का निर्माण करवाया जा रहा है. इस ओपन एयर जिम के खुलने से लोगों को व्यायाम के उपकरण उपलब्ध होंगे. जिला प्रशासन ने नाहन की सैरगाह में ओपन एयर जिम का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है जिससे लोगों को सैर के साथ-साथ व्यायाम के लिए ओपन जिम की भी सुविधा मिल सकेगी.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि प्रशासन ने ऐतिहासिक सैरगाह विला राउंड में ओपन एयर जिम बनाने का निर्णय लिया है. सैरगाह में सैकड़ों लोग रोजाना सैर करने जाते हैं और ओपन एयर जिम के बनने के बाद लोगों को व्यायाम की भी सुविधा मिलेगी. डीसी ने कहा कि व्यायाम करने से शरीर के आधे रोग नष्ट हो जाते हैं इसलिए सभी को अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए.