नाहनः जिला सिरमौर के राजगढ़ पुलिस थाना के तहत खैरी में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. दिन भर मौके पर तफ्तीश करने के बाद शाम को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार कोटला मांगण निवासी भाग सिंह का शव वीरवार सुबह खैरी गांव में एक पुराने स्टोर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर सहित थाना प्रभारी व टीम सदस्य मौके पर पहुंचे.
दिनभर चली तफ्तीश के बाद शाम को पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. आशंका जताई जा रही है कि बुधवार की देर रात बुजुर्ग की हत्या की गई है. पुलिस ने मौके पर खून से लथपथ पत्थर भी बरामद किया. स्टोर का सामान भी तितर-बितर पाया है.
मौके पर पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हुआ है. इसको लेकर पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि जिस घर के साथ लगते स्टोर में हत्या हुई, उस घर का मालिक भी अपनी पत्नी के ऑपरेशन के सिलसिले में मेडिकल कॉलेज नाहन में है.
सुबह ही स्टोर के पास बुजुर्ग का शव पर कुछ लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन करने में जुटी है. मौके पर फिंगर प्रिंट व अन्य नमूने लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. शाम को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भेजा है. मामले की पुष्टि डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
संगड़ाह के लानाचेता में पहाड़ी से गिरकर व्यक्ति की मौत
उधर, एक अन्य मामले में उपमंडल संगड़ाह के लानाचेता गांव में एक व्यक्ति की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई है. ग्रामीणों की सहायता से घायल को राजगढ़ लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. मृतक की शिनाख्त 58 वर्षीय कपूर सिंह निवासी ग्राम बसाली, लानाचेता के तौर पर हुई है.
मृतक का पोस्टमार्टम राजगढ़ में करवाया गया. जहां से शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया. एएसआई नोहराधार चेतन चैहान ने बताया कि बुधवार शाम कपूर सिंह मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गया था. इसी दौरान वह पहाड़ी से फिसलकर बुरी तरह घायल हो गया था, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को हमीरपुर पहुंचेगा शहीद अंकुश ठाकुर का पार्थिव शरीर, खराब मौसम बना बाधा
ये भी पढ़ें- '1947 से 1950 के बीच हुई तीन गलतियां भारत को रूला रही हैं...ये पता नहीं कितने जवानों का बलिदान लेंगी'