नाहन: सिरमौर जिले का गिरिपार क्षेत्र आज भी सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. आलम ये है कि लोगों को छोटी सी बीमारी का इलाज करवाने के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि चुनाव के बाद सांसद ने लोगों को दर्शन तक नहीं दिए है और ना ही समस्याएं सुनी है.
ये भी पढ़ें: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चारों सीटों पर ऑब्जर्वर किए तैनात, नामांकन के समय रहेंगे उम्मीदवारों के साथ
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के पद खाली पड़े हुए है, जिससे छोटी सी बीमारी का इलाज करवाने के लिए भी बड़े शहरों का रुख करने पर भी सुविधा नहीं मिल पाती है. सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है. इसके अलावा कुछ किलोमीटर का सफर तय करने में घंटों का समय लग जाता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार ने शिक्षण संस्थान तो खोल दिए, लेकिन स्कूल और कॉलेजों में स्टॉफ का टोटा है. स्कूल और कॉलेजों में स्टॉफ न होने की वजह से बच्चों को पढा़ई में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, युवाओं ने मांग की है कि सरकार यहां कोई बड़ा तकनीकी संस्थान खोले, ताकि क्षेत्र के युवाओं को पढा़ई के लिए बाहर ना जाना पड़े.