पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब को नया अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिल गया है. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को हुए चुनाव में बीजेपी समर्थित निर्मल कौर ने चुनाव जीतकर नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी खेमे में शामिल हुए ओम प्रकाश कटारिया को उपाध्यक्ष चुना गया है.
निर्मल कौर बनी पांवटा नगर परिषद अध्यक्ष
चुनाव में निर्मल कौर ने आजाद पार्षद मधुकर डोकरी को 3 वोटों के अंतराल से हराया. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी खेमे में शामिल हुए ओम प्रकाश कटारिया ने 1 वोट से जीत दर्ज की. ओम प्रकाश कटारिया को 7 और कांग्रेस समर्थित रविंद्र पाल सिंह को 6 वोट पड़े.
एसडीएम एलआर वर्मा ने किए नतीजे घोषित
एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने निर्मल कौर को अध्यक्ष और ओम प्रकाश कटारिया को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया. बता दें कि पूर्ण बहुमत न मिलने के कारण ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के लिए भी साख का सवाल बन गया था, लेकिन बीजेपी ने पासा पलटा और एक की जगह दो पार्षदों को अपने खेमे में शामिल कर लिया. वादे से मुकरी आजाद पार्षद सहित कांग्रेस समर्थित पार्षद को अपने खेमे में जोड़ लिया. अध्यक्ष पद पर जीत के बाद निर्मल कौर ने शहर की बेहतरी के अपने संकल्प को दोहराया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने पर कुलदीप राठौर भड़के, बीजेपी पर लगाए ये आरोप