नाहन: कोरोना महामारी के मद्देनजर अब कुछ दिनों में शहर काे बड़ा चौक मुख्य बाजार की रंगत बदली-बदली सी नजर आएगी. नगर परिषद ने यहां से सब्जी-फल विक्रेताओं की दुकानों को अब आयकर विभाग के पास पार्किंग में शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के बीच फिलहाल सब्जी-फल विक्रेताओं को शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में बिठाया गया है, लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग लंबी होता देख दुकानों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसके मद्देनजर जल्द ही यह कदम उठाया जा सकता है. ऐसे में साफ है, कि वर्षों से लगने वाली सब्जी-फल की दुकानें अब बड़ा चौक बाजार में नहीं लगेंगी. बाजार का यह हिस्सा अब पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा.
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया बड़ा चौक बाजार में करीब 15-16 सब्जी व फल विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं, लेकिन अब कोरोना के साथ जीवन चलाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी. बड़ा चौक बाजार में सब्जी मार्केट होने के कारण काफी भीड़ होती थी. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां से सब्जी विक्रेताओं को आयकर विभाग के पास नगर परिषद की पार्किंग में शिफ्ट करने पर विचार किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि पार्किंग को खत्म कर संबंधित दुकानदारों को यहां जगह प्रदान की जाएगी. शहर में अन्य जगहों पर सब्जी-फल बेचने वाले दुकानदारों के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे. ठाकुर ने बताया फंड उपलब्ध होता है, तो जितने भी सब्जी विक्रेता हैं, उन सभी के लिए अलग-अलग स्थानों पर जहां इनकी अच्छी बिक्री हो सके, उनके लिए भी जगह तलाश कर काम किया जाएगा.
सभी सब्जी विक्रेताओं के लिए व्यवस्था बनाई जाएगी, ताकि दो-तीन महीने से जो भी इनका नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई यह अच्छे ढंग से कर सके. कुल मिलाकर बरसों से बड़ा चौक बाजार सब्जी फल मार्केट के तौर में जाना जाता था, लेकिन अब कोरोना की नजर यहां की बहुत पुरानी सब्जी मार्केट पर भी पड़ गई है. लिहाजा आने वाले दिनों में बड़ा चौक बाजार का स्वरूप बदलता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: टैक्सी यूनियन ने सरकार से की मांग, शिमला में टैक्सी सेवा बहाल कर 5-5 हजार देने की अपील