पांवटा साहिब: एनएच 707 पर पांवटा से लेकर रोनाहट तक बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं. गड्ढों के कारण वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों की खस्ता हालत के चलते बस चालकों को भी परेशानी हो रही है.
शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार की नाकामियों के कारण शिलाई की सड़कें अपने बदहाली के आंसू बहा रही है. विधायक ने आरोप लगाया कि एनएच-707 पर हुई नई मेटलिंग मरम्मत के कुछ दिन बाद ही उखड़ गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार की लापरवाही के कारण लोग जान जोखिम में डालना सड़कों पर सफर कर रहे हैं.
विधायक ने कहा कि कच्ची ढांक के पास बाधित हुए एनएच-707 को बहाल करने में विभाग की पुरानी मशीन धीमी गति से कार्य कर रही थी. इसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर दो नई एलएनटी मशीनें मंगवाईं और सड़क को खोला गया.