ETV Bharat / city

चंडीगढ़-देहरादून हाईवे पर पुलिस ने पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, चालकों के स्वास्थ्य की भी जांच - himachal hindi news

हिमाचल में सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week in himachal) के तहत सिरमौर जिले में विभिन्न जगहों पर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में नाहन के नजदीक दोसड़का पर पुलिस विभाग के सहयोग से रोड सेफ्टी क्लब (Road Safety Club Sirmaur) द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. सिरमौर जिले में वर्ष 2019 से अब तक सड़क हादसों में लगभग 250 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

Nahan Police made people aware
नाहन पुलिस चंडीगढ़-देहरादून हाईवे पर लोगों को कर रही जागरूक.
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 4:16 PM IST

नाहन: चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर नाहन के समीप दोसड़का पर पुलिस विभाग के सहयोग से रोड सेफ्टी क्लब (Road Safety Club Sirmaur) द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक (Nahan Police made people aware ) करना था. इसके साथ ही इस दौरान वाहन चालकों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई.

दरअसल सरकार के निर्देशों पर प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week in himachal) मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिला भर में भी पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को आयोजित शिविर में हाईवे पर चालकों की आंखों, बीपी व डायबिटीज इत्यादि की निशुल्क जांच की गई. साथ ही पुलिस जवानों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे भी विस्तार से बताया गया.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद बढ़ी समस्याएं, पट्टन वैली में सड़क बहाल करने में जुटे युवा

रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर व अतिरिक्त थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि 6 से 15 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना का आग्रह भी किया है.

पुलिस विभाग की मानें तो जिला सिरमौर में वर्ष 2019 से अब तक सड़क हादसों में लगभग 250 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अतिरिक्त 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि वर्ष 2016 से 2021 के दौरान सड़क हादसों (road accident in himachal) में जान गंवाने की संख्या में कमी जरूर आई है.

ये भी पढ़ें: डलहौजी MLA आशा कुमारी का सरकार पर तंज, वैक्सीनेशन का झूठा आंकड़ा दर्शाकर प्रदेश को ना करें बदनाम

नाहन: चंडीगढ़-कालाअंब-पांवटा साहिब-देहरादून नेशनल हाईवे-07 पर नाहन के समीप दोसड़का पर पुलिस विभाग के सहयोग से रोड सेफ्टी क्लब (Road Safety Club Sirmaur) द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्देश्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक (Nahan Police made people aware ) करना था. इसके साथ ही इस दौरान वाहन चालकों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई.

दरअसल सरकार के निर्देशों पर प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा सप्ताह (Road Safety Week in himachal) मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिला भर में भी पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न जागरूक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को आयोजित शिविर में हाईवे पर चालकों की आंखों, बीपी व डायबिटीज इत्यादि की निशुल्क जांच की गई. साथ ही पुलिस जवानों द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों बारे भी विस्तार से बताया गया.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद बढ़ी समस्याएं, पट्टन वैली में सड़क बहाल करने में जुटे युवा

रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर व अतिरिक्त थाना प्रभारी रोशन लाल ने बताया कि 6 से 15 दिसंबर तक सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों की पालना का आग्रह भी किया है.

पुलिस विभाग की मानें तो जिला सिरमौर में वर्ष 2019 से अब तक सड़क हादसों में लगभग 250 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इसके अतिरिक्त 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. हालांकि वर्ष 2016 से 2021 के दौरान सड़क हादसों (road accident in himachal) में जान गंवाने की संख्या में कमी जरूर आई है.

ये भी पढ़ें: डलहौजी MLA आशा कुमारी का सरकार पर तंज, वैक्सीनेशन का झूठा आंकड़ा दर्शाकर प्रदेश को ना करें बदनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.