ETV Bharat / city

देवनी पंचायत सड़क समस्या पर डॉ. बिंदल बोले-कांग्रेसी न करें राजनीति, हर हाल में बनाकर देंगे सड़क - देवनी पंचायत सड़क समस्या

नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेसी नेता नसीम मोहम्मद दीदान द्वारा डांडीपुर गांव में सड़क की बदहाल स्थिति (Devni Panchayat Road Problem) को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेसी नेता को क्षेत्र के लोगों के साथ इस विषय को लेकर राजनीति न करने की सलाह भी दी. वहीं, उन्होंने कहा (Rajiv Bindal on Naseem Mohammad) कि जैसे ही उन्हें इस सड़क को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलेगी वे इसे पक्का करवाएंगे.

Road problem of Devni Panchayat
देवनी पंचायत सड़क समस्या पर बिंदल का बयान.
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:03 PM IST

नाहन: निर्वाचन क्षेत्र नाहन की देवनी पंचायत के डांडीपुर गांव में सड़क (Devni Panchayat Road Problem) की स्थिति बदहाल होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान सहित ग्रामीणों ने डांडीपुर सड़क की बदहाल स्थिती को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर अनदेखी के आरोप (Naseem Mohammad on nahan MLA) लगाए हैं.

लिहाजा गुरुवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले में कांग्रेस नेताओं को खरी-खोटी (Rajiv Bindal on Naseem Mohammad) सुनाई है. विधायक बिंदल ने कहा कि क्षेत्रवासियों से पक्की सड़क का वायदा उन्होंने किया है, जिसे वह पूरा करके दम लेंगे. बशर्ते इस सड़क को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल जाए.

देवनी पंचायत सड़क समस्या पर बिंदल का बयान.

मीडिया से बात करते हुए विधान डॉ. बिंदल ने कहा कि यह निश्चित है कि डांडीपुर में सड़क बननी चाहिए, जोकि क्षेत्र के निर्धन लोगों की बहुत बड़ी आवश्यकता है. डांडीपुर के समीप नागल सुकेती-खजुरना सड़क का निर्माण अभी थोड़े ही समय पहले पूरा हुआ है. भाजपा शासन में ही इस सड़क का शिलान्यास किया गया था और 11 करोड़ की लागत से तैयार यह सड़क भी जनता को समर्पित की गई है. बेहद ही अत्यंत महत्वपूर्ण इस सड़क पर कई पुलों का निर्माण भी किया (Road problem of Devni Panchayat) गया.

विधायक बिंदल ने कांग्रेसी नेता नसीम मोहम्मद दीदान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के समय में तो यह डेढ़ किलोमीटर की सड़क नहीं बना पाई और आज बार-बार यह बोल रहे हैं कि डॉ. बिंदल ने वायदा किया (Bindal on Devni Panchayat road) था. विधायक ने कहा कि यह सही है कि उन्होंने डांडीपुर सड़क को पक्की करने का वायदा किया था. मुख्य सड़क मार्ग जिसे कांग्रेस ने भी नहीं बनाया था, को अभी तैयार करके दिया है और अब यहां से डांडीपुर की डेढ़ किलोमीटर सड़क को भी फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही बनाकर देंगे.

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता ने तो 16 बार मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया, लेकिन कांग्रेसी नेता यह भी बताए कि अपनी सरकार के समय में उन्होंने क्या किया. कांग्रेसी नेता अपनी सरकार के दौरान तो यह डेढ़ किलोमीटर की सड़क नहीं बना सके, लेकिन आज अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेसी नेता के क्षेत्र के लोगों के साथ राजनीति न करने की सलाह भी दी. राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि कांग्रेसी नेताओं के पास पहले भी यह सड़क नहीं बनी थी और आगे भी नहीं बनेगी, लेकिन जैसे ही फारेस्ट क्लीयरेंस मिलती है, वह इस सड़क को बनाकर जरूर देंगे.

ये भी पढ़ें: ऊना में आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता: अनूप केसरी बोले- भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू

नाहन: निर्वाचन क्षेत्र नाहन की देवनी पंचायत के डांडीपुर गांव में सड़क (Devni Panchayat Road Problem) की स्थिति बदहाल होने के कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान सहित ग्रामीणों ने डांडीपुर सड़क की बदहाल स्थिती को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल पर अनदेखी के आरोप (Naseem Mohammad on nahan MLA) लगाए हैं.

लिहाजा गुरुवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए इस मामले में कांग्रेस नेताओं को खरी-खोटी (Rajiv Bindal on Naseem Mohammad) सुनाई है. विधायक बिंदल ने कहा कि क्षेत्रवासियों से पक्की सड़क का वायदा उन्होंने किया है, जिसे वह पूरा करके दम लेंगे. बशर्ते इस सड़क को लेकर फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल जाए.

देवनी पंचायत सड़क समस्या पर बिंदल का बयान.

मीडिया से बात करते हुए विधान डॉ. बिंदल ने कहा कि यह निश्चित है कि डांडीपुर में सड़क बननी चाहिए, जोकि क्षेत्र के निर्धन लोगों की बहुत बड़ी आवश्यकता है. डांडीपुर के समीप नागल सुकेती-खजुरना सड़क का निर्माण अभी थोड़े ही समय पहले पूरा हुआ है. भाजपा शासन में ही इस सड़क का शिलान्यास किया गया था और 11 करोड़ की लागत से तैयार यह सड़क भी जनता को समर्पित की गई है. बेहद ही अत्यंत महत्वपूर्ण इस सड़क पर कई पुलों का निर्माण भी किया (Road problem of Devni Panchayat) गया.

विधायक बिंदल ने कांग्रेसी नेता नसीम मोहम्मद दीदान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के समय में तो यह डेढ़ किलोमीटर की सड़क नहीं बना पाई और आज बार-बार यह बोल रहे हैं कि डॉ. बिंदल ने वायदा किया (Bindal on Devni Panchayat road) था. विधायक ने कहा कि यह सही है कि उन्होंने डांडीपुर सड़क को पक्की करने का वायदा किया था. मुख्य सड़क मार्ग जिसे कांग्रेस ने भी नहीं बनाया था, को अभी तैयार करके दिया है और अब यहां से डांडीपुर की डेढ़ किलोमीटर सड़क को भी फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही बनाकर देंगे.

उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेसी नेता ने तो 16 बार मुख्यमंत्री को पत्र लिख दिया, लेकिन कांग्रेसी नेता यह भी बताए कि अपनी सरकार के समय में उन्होंने क्या किया. कांग्रेसी नेता अपनी सरकार के दौरान तो यह डेढ़ किलोमीटर की सड़क नहीं बना सके, लेकिन आज अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेसी नेता के क्षेत्र के लोगों के साथ राजनीति न करने की सलाह भी दी. राजीव बिंदल ने यह भी कहा कि कांग्रेसी नेताओं के पास पहले भी यह सड़क नहीं बनी थी और आगे भी नहीं बनेगी, लेकिन जैसे ही फारेस्ट क्लीयरेंस मिलती है, वह इस सड़क को बनाकर जरूर देंगे.

ये भी पढ़ें: ऊना में आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता: अनूप केसरी बोले- भाजपा और कांग्रेस दोनों ही एक ही सिक्के के दो पहलू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.