नाहन: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल शुक्रवार को कौलांवालाभूड के एक दिवसीय प्रवास पर रहे. यहां पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने विधायक डॉ. बिंदल का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान जहां विधायक ने करोड़ों रुपए की लागत की 2 विकास परियोजनाओं के भूमि पूजन किए तो वहीं, कई अन्य कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए. तत्पश्चात विधायक बिंदल ने कौलांवालाभूड में एक जनसभा को संबोधित किया.
दरअसल जनसभा के दौरान एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला. विधायक सहित अन्य नेताओं के लिए मंच पर बाकायदा सोफे व कुर्सियां लगी थी. पंडाल में कुछ लोगों व कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कुर्सियां नहीं मिली. बस यह नजारा देख विधायक डॉ. राजीव बिंदल भरी जनसभा में यह कहकर जमीन पर बैठ गए कि धरती सभी की मां है और इस पर बैठने में शर्म किस बात की. विधायक की देखादेखी अन्य नेता व कार्यकर्ता भी उनके साथ जमीन पर ही बैठ गए. जनसभा में जहां लोग कुर्सियों पर बैठे रहे, तो विधायक बिंदल पूरी जनसभा के दौरान जमीन पर ही बैठकर जनसभा की अध्यक्षता करते नजर आए.
5 हजार से अधिक भूमि को मिलेगी सिंचाई की सुविधा, डैम भी बनकर होगा तैयार: मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कौलांवालाभूड में पानी का स्टोरेज हो, यहां के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिले, पेयजल व भूमिगत जल में इजाफा हो, इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के लिए एक विहंगम प्रयास किया गया. उन्होंने बताया कि भाजपा शासन में नाबार्ड के माध्यम से विधायक प्राथमिकता के तहत कौलांवालाभूड में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए की लागत से रूण नदी पर डैम व सिंचाई योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिसका आज विधिवत रूप से भूमि पूजन कर कार्य की शुरूआत की गई. उन्होंने बताया कि डैम व सिंचाई योजना के बनने से 5 हजार बीघा से अधिक किसानों की भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी. इससे जहां इलाके की आमदनी में इजाफा होगा, तो बेरोजगारी से भी राहत मिलेगी.
साढ़े 6 करोड़ की लागत से बनेगा आईटीआई का बहुमंजिला भवन: विधायक बिंदल (MLA Bindal in Kaulan Wala Bhud) ने कहा कि पूर्व की सरकार में नाहन विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र आईटीआई जिला मुख्यालय नाहन में स्थित था. वर्तमान भाजपा सरकार में कौलांवालाभूड क्षेत्र को एक नया आईटीआई प्रदान किया गया. इस आईटीआई की कक्षाएं नाहन में चल रही है और जल्द ही अब कौलांवालाभूड में साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला शानदार भवन आईटीआई का बनकर तैयार होगा, जिसका कार्य भी आज शुरू हो गया है. बिंदल ने कहा कि जहां छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी दिक्कत होती थी, वहां एक बेहतरीन आईटीआई भवन बनकर तैयार होगा. विधायक बिंदल ने कहा कि इसके अलावा आज रूण नदी पर नेरो क्षेत्र में पुल का शुभारंभ किया गया, जोकि इलाके लिए महत्वपूर्ण रहेगा. यहां की पंचायत के नए भवन का भी लोकार्पण किया गया है.
विकास के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को खड्डों व नालों में चलने को किया मजबूर: विधायक बिंदल ने कहा कि आज क्षेत्र में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, वह केवल और केवल भाजपा सरकार में ही हुए है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इलाके को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया. विकास के नाम पर कांग्रेस ने लोगों को खड्डों व नालों में चलने को मजबूर किया, लेकिन आज क्षेत्र में पुलों और सड़कों पर बेहतरीन इजाफा हुआ है, जिसके लिए वह सरकार का आभार व्यक्त करते हैं.
कौलांवालाभूड पंचायत उपप्रधान भाजपा में हुए शामिल: नाहन विधानसभा क्षेत्र (Nahan Assembly Constituency) के तहत कौलांवालाभूड ग्राम पंचायत के उपप्रधान अनिल ठाकुर आज भाजपा में शामिल हो गए. आशा ठाकुर वार्ड मेंबर, कंवर पाल वार्ड मेंबर और राजेंद्र आदि भी आज भाजपा का दामन थाम लिया, जिनका विधायक बिंदल ने पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया. इससे पूर्व जनसभा को जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर सहित अन्य भाजपा नेताओं व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया.