नाहन: सिरमौर जिले के माजरा में हाल ही में पुलिस थाना के घेराव और हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मुस्लिम नवयुवक सोसायटी नाहन ने कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में सोसायटी के अध्यक्ष (Muslim Youth Society Nahan) बॉबी अहमद ने रविवार को जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकारवार्ता को संबोधित किया, साथ ही इस मामले में सभी वर्गों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील भी की है.
मीडिया से बात करते हुए मुस्लिम नवयुवक सोसायटी नाहन के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा कि पिछले कुछ समय से पांवटा साहिब-माजरा में कुछ लोगों द्वारा माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. हाल ही में माजरा में हिंदू देवी-देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के बाद क्षेत्र में तनाव की जो स्थिति उत्पन्न हुई, वह एक शर्मनाक घटना है. इसकी सोसायटी कड़े शब्दों में निंदा करती है. उन्होंने कहा कि हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि इस तरह की हरकतें करने वालों को सबक मिल सके.
बॉबी अहमद ने कहा कि बाहरी राज्यों से आकर कुछ लोग हिमाचल सहित जिले में आपसी भाईचारे और शांतप्रिय माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोगों से प्रशासन को सख्ती से निपटना चाहिए. उन्होंने कहा (Muslim Youth Society Nahan) कि समाज में मुस्लिम नवयुवक सोसायटी के कार्यकर्ता भी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर योगदान दे रहे हैं, लेकिन कुछ शरारती तत्व हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर पूरी कौम को बदनाम करने में लगे हैं, जबकि सिरमौर सहित नाहन की मिसालें दी जाती थी कि यहां हिंदू-मुस्लिम लोगों में आपसी भाईचारा है, लेकिन अब यहां के माहौल को भी खराब करने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि यदि कोई भी आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, फिर चाहे वह किसी भी धर्म विशेष का ही क्यों न हो. साथ ही माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों की सूचना हर वर्ग प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सके. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया (indecent comments on Shivling on social media) पर हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद माजरा में माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन प्रशासन की सूझबूझ व आरोपियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई के चलते अब क्षेत्र में स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब: DGP की विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ बैठक, भाईचारा बनाए रखने का किया आग्रह