नाहनः सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन को धरोहर शहर के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं. शहर में अनेक स्थानों पर ऐतिहासिक पार्कों को जहां विकसित किया गया है, वहीं सौंदर्यकरण के कार्य भी चल रहे हैं. इसी कड़ी में ऐतिहासिक शहर नाहन के मॉल रोड स्थित पार्क में नगर पालिका और राजपूत सभा के सौजन्य से वीरता और शौर्य की मिसाल महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित की गई.
शुक्रवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन शहर एक ऐतिहासिक शहर है. यहां नगर पालिका ने जो ऐतिहासिक धरोहरों के सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया है, वह काबिले तारीफ है.
उन्होंने कहा कि वो चाहे हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा हो या फिर अंग्रेजों से लोहा लेने वाली महिला सशक्तिकरण की मिसाल झांसी की रानी की प्रतिमा हो. इसी कड़ी में हल्दीघाटी के वीर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित होने से शहर की सुंदरता को चार चांद लग गए हैं. उन्होंने महाराणा प्रताप प्रतिमा का अनावरण करने के बाद नगर पालिका, राजपूत सभा सहित नाहनवासियों को बधाई भी दी.
ये भी पढे़ं- BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल