नाहनः पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जिला कुल्लू में तैयार की गई अटल टनल को हिमाचल विशेषकर लाहौल घाटी के लोगों के लिए केंद्र सरकार का एक बड़ा तोहफा करार दिया है. डॉ. बिंदल ने कहा कि अटल टनल के निर्माण से न केवल हिमाचल की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, बल्कि सामरिक दृष्टि से भी यह टनल देश के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होगी.
विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 3 अक्टूबर का दिन गौरव के वो पल होंगे, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन करेंगे. ये टनल न केवल हिमाचल के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि हमारी सीमाओं की रक्षा के लिए भी सामारिक दृष्टि से भी अहम है.
राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश का लाहौल क्षेत्र जो लगातार देश से कटा रहता था. आज उस लाहौल की पवित्र व सुंदर धरती को विश्व के लोग अटल टनल के शुरू होने के बाद टूरिज्म की दृष्टि से आनंदित होकर इस्तेमाल कर सकते हैं. अटल टनल से रोजगार और पर्यटन बढ़ेगा. साथ ही आर्थिकी सुदृढ़ हो सकेगी.
राजीव बिंदल ने कहा कि अटल टनल हिमाचल की आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. विधायक बिंदल ने अटल टनल के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित भारतीय जनता पार्टी को बहुत-बहुत बधाई दी है.
बता दें कि शनिवार, 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन करने के लिए हिमाचल आ रहे हैं. इसके लिए विधायक बिंदल ने प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- वर्षों का इंतजार खत्म, अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे पीएम : जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें- गांधी जयंती : प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, राहुल बोले- दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा