नाहनः विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदली ने बुधवार को कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके नाहन शहर के गोबिंदगढ़ मोहल्ला के कोरोना प्रभावित परिवारों को राशन उपलब्ध करवाने को लेकर 300 राशन किटें एसडीएम नाहन विवेक शर्मा को सौंपी.
इसके साथ-साथ विधायक ने एसडीएम को इन राशन किटों को तुरंत प्रभावित परिवारों को वितरित करने के निर्देश भी दिए. इस दौरान विधायक ने संबंधित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.
मीडिया से बात करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि नाहन में काफी संख्या में पॉजिटिव व्यक्तियों का आना काफी चिंताजनक है. सरकार व प्रशासन पूरी तरह से सजग है और हर प्रकार से व्यवस्थाएं करवाने में जुटे हुए हैं, लेकिन गोबिंदगढ़ मोहल्ला के लोग जो प्रतिदिन कमाकर खाने वाले हैं, उनकी अनेक प्रकार की समस्याओं के मद्देनजर राशन की सप्लाई लगातार जारी है.
सामाजिक संस्थाओं ने भी अपना योगदान देना शुरू किया है. इसी के तहत उन्होंने भी 300 कीटें संबंधित क्षेत्र के लिए प्रशासन को सौंपी है. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रभावितों को यदि किसी और सहयोग की जरूरत होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा.
बता दें कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से अब तक 73 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और यहां अधिकतर परिवार दिहाड़ी मजदूरी करने वाले रहते हैं. ऐसे में कंटेनमेंट जोन में स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े, इसके मद्देनजर विधायक द्वारा यह राशन कीटें प्रशासन के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गई है.
ये भी पढ़ें- IPH मंत्री की सांसद सुरेश कश्यप को BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने बधाई
ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह राठौर की CM को सलाह, विपक्ष को धमकाने की न करें कोशिश