पांवटा साहिब: पांवटा साहिब में आशा वर्कर के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. दरअसल वार्ड नंबर-13 में जब एक आशा वर्कर डीसी द्वारा निर्देशित इम्युनिटी बूस्टर देने के लिए एक घर पहुंची, तो वहां पर परिवार के कुछ सदस्यों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसका अपमान किया.
ऐसे में आशा कार्यकर्ता ने थाने में दी शिकायत में कहा है कि गत दिनों जब वो वार्ड नंबर-13 में एक परिवार को इम्युनिटी बूस्टर देने के लिए गई, तो उन्हें कई अपशब्दों का सामना करना पड़ा. बल्कि वो निस्वार्थ डीसी सिरमौर द्वारा मुफ्त में बांटी जा रही इम्युनिटी बूस्टर देने के लिए वहां पहुंची थी.
आशा वर्कर पूनम चौधरी ने बताया कि उन्होंने बीएमओ से इसकी शियाकत की है. वहीं, पांवटा साहिब में तैनात सभी आशा वर्कर्स की टीम ने स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी की सुरक्षा हेतु नियम व नीतियां निर्धारित की जाएं. आशा वर्कर्स की बेहद कम सैलरी है. आधे से अधिक कामों के लिए आशा वर्कर्स को कोई वेतन या भत्ता नहीं मिलता है.
डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि ये मामला उनके संज्ञान में नहीं है. वहीं, अगर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है, तो वो बेहद शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच पुलिस गंभीरता से करेगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कहां होगी बारिश, कहां-कहां रहेगा मौसम साफ, जानिए यहां