पांवटा साहिबः जिले सिरमौर के पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा में बंगला बस्ती में रह रहे लोगों को न तो पक्के मकान मिल पाए हैं और ना ही शौचालय की सुविधा. बस्ती में लोग आज भी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं.
प्रदेश और केंद्र सरकार गरीबी दूर करने के लिए कई योजनाएं बना रही है. यही नहीं इन योजनाओं को धरातल पर लाभ उठाने के लिए कई बजट भी दे रही है, लेकिन धरातल की बात की जाए तो कुछ लोग आज भी गरीबी में ही अपना गुजर-बसर करने को मजबूर हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि देश 4जी के बाद 5जी के सपने देख रहा है. मौजूदा समय में सभी काम चुटकियों में हो रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या पिछले कई वर्षों से अधर में लटकी हुई है. लोगों ने बताया कि अपनी समस्या को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.
ग्नामीणों ने फिर एक बार प्रशासन से जोरदार मांग करते हुए कहा कि उन्हें पक्के मकान और शौचालय बनाने के लिए राशि दी जाए ताकि उनकी समस्या जल्द दूर हो सके.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में आग का गोला बनी चलती कार, समय रहते गाड़ी से उतरा चालक