ETV Bharat / city

सिरमौर के इस इलाके में तेंदुए का आतंक, कई बकरियों-कुत्तों को बना चुका है शिकार - गांव साहां खरकड़ी

सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की मधाना पंचायत के गांव साहां खरकड़ी में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. दरअसल गांव साहां खरकड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामले में तेंदुए ने गांव के किसान देवेंद्र कुमार की 3 बकरियों को अपना निवाला बनाया है.

Village Sahan Kharkari in Sirmaur
प्रतीकात्मक तस्वीर.
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 7:19 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की मधाना पंचायत के गांव साहां खरकड़ी में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां तेंदुआ अब तक करीब आधा दर्जन बकरियों व कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है. ऐसे में ग्रामीण तेंदुए के आतंक के चलते खौफ ज्यादा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

दरअसल गांव साहां खरकड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामले में तेंदुए ने गांव के किसान देवेंद्र कुमार की 3 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. बीती देर रात्रि तेंदुआ रात को छप्पर में घुसकर बकरियों को अपना निवाला बना गया, जबकि इस बीच तेंदुए के हमले से एक बकरी घायल हुई है. इसके चलते किसान को नुकसान हुआ है.

मौके पर आज मृत बकरियों का पशुपालन विभाग ने पोस्टमार्टम भी करवाया. बता दें कि इससे पहले कुछ दिनों में तेंदुआ गांव से वीरेंद्र दत्त, राजेंद्र प्रकाश व पूर्णा नंद के तीन कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीणों ने आज शाम ईटीवी भारत को तेंदुए के हमले से मारी गई मृत बकरियों की तस्वीरें सांझा करते हुए वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है. इसकी सूचना पंचायत व वन विभाग को भी दे दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के आंतक के चलते क्षेत्र में खौफ का माहौल बना है.

नाहन: सिरमौर जिले के धारटीधार क्षेत्र की मधाना पंचायत के गांव साहां खरकड़ी में पिछले कई दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां तेंदुआ अब तक करीब आधा दर्जन बकरियों व कुत्तों को अपना शिकार बना चुका है. ऐसे में ग्रामीण तेंदुए के आतंक के चलते खौफ ज्यादा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की गुहार लगाई है.

दरअसल गांव साहां खरकड़ी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. ताजा मामले में तेंदुए ने गांव के किसान देवेंद्र कुमार की 3 बकरियों को अपना निवाला बनाया है. बीती देर रात्रि तेंदुआ रात को छप्पर में घुसकर बकरियों को अपना निवाला बना गया, जबकि इस बीच तेंदुए के हमले से एक बकरी घायल हुई है. इसके चलते किसान को नुकसान हुआ है.

मौके पर आज मृत बकरियों का पशुपालन विभाग ने पोस्टमार्टम भी करवाया. बता दें कि इससे पहले कुछ दिनों में तेंदुआ गांव से वीरेंद्र दत्त, राजेंद्र प्रकाश व पूर्णा नंद के तीन कुत्तों को भी अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीणों ने आज शाम ईटीवी भारत को तेंदुए के हमले से मारी गई मृत बकरियों की तस्वीरें सांझा करते हुए वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है. इसकी सूचना पंचायत व वन विभाग को भी दे दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए के आंतक के चलते क्षेत्र में खौफ का माहौल बना है.

ये भी पढ़ें- अब राशन डिपुओं में मिलेगा गुम्मा नमक, शैंपू और तेल

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.