ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल कॉलेज का सूरत-ए-हाल, स्पेशल वार्ड के 4 कमरों पर काफी समय से लटके ताले - special ward in Nahan Medical College

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के स्पेशल वार्ड के चार कमरों में काफी (Lack of special ward in Nahan Medical College) समय से ताले लटके हैं जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. दरअसल स्पेशल वार्ड के चार कमरों में लटके तालों की वजह इन कमरों की खस्ताहाली के साथ-साथ सीवरेज ब्लॉकेज है.

special ward in Nahan Medical College
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 8:05 PM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन (Dr YS Parmar Medical College and Hospital Nahan) अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण सुर्खियों में रहता है. अब मेडिकल कॉलेज अपने स्पेशल वार्ड के कारण सुर्खियों में है. स्पेशल वार्ड के चार कमरों में काफी समय से ताले लटके होने की वजह से मरीजों को जहां कमरों की कमी खल रही है तो वहीं, परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल स्पेशल वार्ड के चार कमरों में लटके तालों की वजह इन कमरों की खस्ताहाली के साथ-साथ सीवरेज ब्लॉकेज है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा इन्हें बंद रखा गया है. लिहाजा मरीजों को स्पेशल वार्ड में कमरे नहीं मिल रहे हैं. कमरा लेने के लिए तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यह कमरे काफी समय से बंद पड़े हैं. स्पेशल वार्ड में वर्तमान में केवल 5 कमरे ही हैं, जिनमें मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि एक कमरा वीआईपी के लिए ही खोला जाता है.

बता दें कि मेडिकल कालेज के स्पेशल वार्ड में एक (Lack of special ward in Nahan Medical College) वीआईपी सेट सहित 10 कमरे हैं. मेडिकल कॉलज के सूत्रों के मुताबिक सिविल अस्पताल के समय से ही बने इस स्पेशल वार्ड के कमरों की हालत काफी खराब है, जिनमें से चार कमरों को फिलहाल बंद रखा गया है. दूसरी तरफ पूछे जाने पर मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराम धीमान ने स्पेशल वार्ड के चार कमरों के बंद होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बंद किए गए इन 4 कमरों के मरम्मत का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है. सीवरेज ब्लॉकेज को दुरूस्त करने और कमरों के मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सैलानी बुलाओ, पर नियम करो पूरे, पर्यटन विभाग लगातार रखेगा टूरिज्म यूनिट्स पर नजर

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन (Dr YS Parmar Medical College and Hospital Nahan) अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण सुर्खियों में रहता है. अब मेडिकल कॉलेज अपने स्पेशल वार्ड के कारण सुर्खियों में है. स्पेशल वार्ड के चार कमरों में काफी समय से ताले लटके होने की वजह से मरीजों को जहां कमरों की कमी खल रही है तो वहीं, परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल स्पेशल वार्ड के चार कमरों में लटके तालों की वजह इन कमरों की खस्ताहाली के साथ-साथ सीवरेज ब्लॉकेज है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन द्वारा इन्हें बंद रखा गया है. लिहाजा मरीजों को स्पेशल वार्ड में कमरे नहीं मिल रहे हैं. कमरा लेने के लिए तीमारदारों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. यह कमरे काफी समय से बंद पड़े हैं. स्पेशल वार्ड में वर्तमान में केवल 5 कमरे ही हैं, जिनमें मरीजों को भर्ती किया जा रहा है, जबकि एक कमरा वीआईपी के लिए ही खोला जाता है.

बता दें कि मेडिकल कालेज के स्पेशल वार्ड में एक (Lack of special ward in Nahan Medical College) वीआईपी सेट सहित 10 कमरे हैं. मेडिकल कॉलज के सूत्रों के मुताबिक सिविल अस्पताल के समय से ही बने इस स्पेशल वार्ड के कमरों की हालत काफी खराब है, जिनमें से चार कमरों को फिलहाल बंद रखा गया है. दूसरी तरफ पूछे जाने पर मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलराम धीमान ने स्पेशल वार्ड के चार कमरों के बंद होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बंद किए गए इन 4 कमरों के मरम्मत का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है. सीवरेज ब्लॉकेज को दुरूस्त करने और कमरों के मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सैलानी बुलाओ, पर नियम करो पूरे, पर्यटन विभाग लगातार रखेगा टूरिज्म यूनिट्स पर नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.