धर्मशालाः कोरोना वारयस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और लोगों से इस बीमारी से डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने रहने की अपील की है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला कांगड़ा में पंचायत स्तर पर महिला ग्रामसभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें ग्रामीणों को वायरस के बारे जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, सैन्य प्रशासन और प्राइवेट डाक्टर्स को वायरस के बार में जानकारी देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने वायरस को लेकर आम जनता को अवैज्ञानिक सलाह से बचने की अपील की है. बैठक की अध्यक्षता सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने की.
वहीं, सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सोसायटी में डर है. जिस पर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ, धर्मशाला और आसपास के प्राइवेट डाक्टर्स सहित सेना की ओर से भी आग्रह किया गया था. जिस पर आज बैठक करके सभी को कोरोना वायरस के संबंध में सही जानकारी उपलब्ध करवाई गई है.
सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि जिला में बीएमओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना वायरस को लेकर जानकारी उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा. 8 मार्च को हर ग्राम पंचायत में महिला ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा. स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर ग्रामसभा में इस संदेश को जनता तक पहुंचाएं.
ये भी पढ़ें- एक नजर में हिमाचल आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20
ये भी पढ़ें- बजट सत्र: TCP संकल्प को लेकर शहरी विकास मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वॉकआउट