नाहनः जिला सिरमौर में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने व लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग की ओर से जल्द ही पूरे जिला में होम्योपेथिक इम्युनिटी बुस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 दवा को वितरित की जाएगी.
पहले चरण में जिला प्रशासन द्वारा नाहन और पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्रों में करीब 45 हजार लोगों को यह होम्योपैथिक दवा वितरित की जाएंगी. इसकी सप्लाई संबंधित क्षेत्रों में कर दी गई है. इसके बाद जिला के अन्य इलाकों में भी लोगों को यह दवा निशुल्क वितरित की जाएंगी .
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि नाहन और पांवटा साहिब में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लिहाजा पहले चरण में दोनों क्षेत्रों में यह दवा उपलब्ध करवाई जाएगी. डीसी सिरमौर ने बताया कि जिला के कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित क्षेत्र नाहन व पांवटा साहिब में 45 हजार होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 का वितरण हर घर में किया जाएगा.
इसके तहत पांवटा सहिब नगर परिषद क्षेत्र में 30 हजार व नाहन के 15 हजार घरों में दवा का वितरण किया जाएगा. आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बैठक के बाद दवाई दी गई और अगले दो दिनों में संबंधित क्षेत्रों के सभी घरों में यह दवा वितरित होगी. इसके बाद 14, 15 व 16 सितंबर को सभी लोग तीन दिन तक लगातार इस दवा का सेवन करेंगे.
डीसी सिरमौर ने बताया कि इस दवा की 6 गोलियां को सुबह खाली पेट एक बार तीन दिन तक वयस्कों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जबकि दवा लेने के 30 मिनट पहले व 30 मिनट बाद कुछ भी न खाए व पीयें. उन्होंने बताया कि केरल व गुजरात की तर्ज पर यह प्रयास किया गया है. दूसरे चरण में जिला के अन्य 3 विधानसभा क्षेत्रों में भी यह दवा वितरित की जाएंगी.
गौरतलब है कि यह दवा कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं है, लेकिन यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है, जो कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें- डीजीपी जेल सोमेश गोयल के नाम से बनाया फर्जी FB पेज, साइबर सेल में की गई शिकायत
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में कोरोना के 37 नए मामले आये सामने, एक्टिव केस 450 से अधिक