ETV Bharat / city

सिरमौर: रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में 31 देवदार के पेड़ों का अवैध कटान, मामले की छानबीन में जुटा विभाग - सिरमौर में क्राइम की खबरें

हिमाचल प्रदेश में अवैध कटान के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिला सिरमौर से सामने आया है जहां, रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में (Reserve Forest Kajwa Sirmaur) 31 देवदार के पेड़ों का अवैध कटान कर डाला है. विभाग की टीम द्वारा कजवा गांव के मंदिर से 143 देवदार के छोटे नग यानी कड़ियां बरामद की हैं.

Illegal felling deodar trees in Kajwa
कजवा में अवैध कटान
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:47 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के वन परिक्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले आरक्षित वन कजवा में अज्ञात वन काटुओं ने देवदार के 31 पेड़ों का अवैध कटान कर डाला. जानकारी के (Reserve Forest Kajwa Sirmaur) अनुसार विभाग की टीम द्वारा कजवा गांव के मंदिर से 143 देवदार के छोटे नग यानी कड़ियां बरामद की है. सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और अज्ञात लोगों के खिलाफ डीआर काटी जा चुकी है.

जानकारी के अनुसार वन काटुओं द्वारा पिछले (Illegal felling deodar trees in Kajwa) कई दिनों से देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही थी. काफी अरसे बाद क्षेत्र में एक साथ इतने पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है जिनमें से ज्यादातर पेड़ छोटे हैं. उधर वन विभाग संगड़ाह के आरओ विद्यासागर ने बताया कि मंदिर से बरामद देवदार के 143 के करीब नग का वोल्यूम 6 क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में देवदार के कुल 31 छोटे-बड़े पेड़ कटे हुए पाए गए हैं.

विभाग द्वारा ट्रक और पिकअप के माध्यम से (Illegal felling deodar trees in Kajwa) जहां कुछ नग अथवा कड़ियां बुधवार देर रात संगड़ाह रैंज कार्यालय लाए गए. वहीं, अन्य कड़ियां भी वीरवार शाम तक लाई जाएंगी. वहीं, डीएफओ रेणुका जी उर्वशी ठाकुर ने कजवा से देवदार की लकड़ी बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन जारी है और आरओ से अधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि विभाग की टीम आरक्षित वन क्षेत्र से लकड़ी काटने वालों का पता लगाने में जुटी है. नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा, बोले: नहीं सहन होगा अवैध कटान

नाहन: सिरमौर जिले के वन परिक्षेत्र संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले आरक्षित वन कजवा में अज्ञात वन काटुओं ने देवदार के 31 पेड़ों का अवैध कटान कर डाला. जानकारी के (Reserve Forest Kajwa Sirmaur) अनुसार विभाग की टीम द्वारा कजवा गांव के मंदिर से 143 देवदार के छोटे नग यानी कड़ियां बरामद की है. सूत्रों के अनुसार विभाग द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई और अज्ञात लोगों के खिलाफ डीआर काटी जा चुकी है.

जानकारी के अनुसार वन काटुओं द्वारा पिछले (Illegal felling deodar trees in Kajwa) कई दिनों से देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही थी. काफी अरसे बाद क्षेत्र में एक साथ इतने पेड़ों के अवैध कटान का मामला सामने आया है जिनमें से ज्यादातर पेड़ छोटे हैं. उधर वन विभाग संगड़ाह के आरओ विद्यासागर ने बताया कि मंदिर से बरामद देवदार के 143 के करीब नग का वोल्यूम 6 क्यूबिक मीटर से ज्यादा है. उन्होंने कहा कि रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में देवदार के कुल 31 छोटे-बड़े पेड़ कटे हुए पाए गए हैं.

विभाग द्वारा ट्रक और पिकअप के माध्यम से (Illegal felling deodar trees in Kajwa) जहां कुछ नग अथवा कड़ियां बुधवार देर रात संगड़ाह रैंज कार्यालय लाए गए. वहीं, अन्य कड़ियां भी वीरवार शाम तक लाई जाएंगी. वहीं, डीएफओ रेणुका जी उर्वशी ठाकुर ने कजवा से देवदार की लकड़ी बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन जारी है और आरओ से अधिकारिक रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि विभाग की टीम आरक्षित वन क्षेत्र से लकड़ी काटने वालों का पता लगाने में जुटी है. नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा, बोले: नहीं सहन होगा अवैध कटान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.