पांवटा साहिब/सिरमौर: होला मोहल्ला मेले को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. मेले के सफल आयोजन के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया (Hola Mohalla fair of Paonta) गया है. पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि होला मोहल्ला मेले को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया है.
डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि करीब 2 साल के बाद पांवटा साहिब में होला मोहल्ला मेले का आयोजन किया जा रहा (DSP Paonta on Hola Mohalla fair) है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष होला मोहल्ला मेला बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. मेले में ज्यादा लोगों की आने की उम्मीद है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 300 महिला व पुरुष पुलिस जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है.
डीएसपी ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चार सेक्टरों मे बांटा गया है. पूरे पांवटा में पुलिस का एक अभेद्य चक्रव्यूह तैयार किया गया है. जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तत्पर (Hola Mohalla fair in paonta) रहेंगे. उन्होंने बताया कि पहले सेक्टर में मेला स्थल, पुलिस थाना, गुरुद्वारा साहिब, एसडीएम कॉम्प्लेक्स, नगर परिषद कार्यालय, यमुना घाट और सिविल अस्पताल को रखा गया है.
दूसरे सेक्टर में गर्ल स्कूल से वाई प्वाइंट, मेन बाजार, हाउसिंग एरिया और बस स्टैंड को शामिल किया गया है. तीसरे सेक्टर में यमुना बैरियर से बांगरण चौक, विश्व कर्मा चौक, देवीनगर, वार्ड नंबर 9 और 10 शामिल किया गया (Preparations for Hola Mohalla fair) है.
वहीं, चौथे सेक्टर की बात करें तो इसमे बांगरण चौक से बद्रीपुर चौक, सब्जी मंडी एरिया, मिशन स्कूल एरिया, गवर्नमेंट कॉलेज एरिया, हरिपुर टोहाना रोड, तारूवाला रोड और भुपपूर को रखा गया है. इस सेक्टर के जिम्मा पूरी ट्रैफिक व्यवस्था होगी, जिसमें यमुना बैरियर से बद्रीपुर तक अहम है. मेला स्थल पर वॉच टावर बनेगा, जिस पर एक जवान हथियार से लैस होकर 24 घंटे ड्यूटी देगा.