ETV Bharat / city

नाहन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का हंगामा, जानें पूरा मामला - नाहन में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का हंगामा

नाहन में मंगलवार देर रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ता कालीस्थान तालाब के पास रात करीब सवा नौ बजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान पुलिस गश्त करते वहां पहुंची. जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर में बढ़ती चोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही.

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का हंगामा
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का हंगामा
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 6:28 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 11:08 AM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मंच का आरोप है कि मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया.

जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ता कालीस्थान तालाब के पास रात करीब सवा नौ बजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान पुलिस गश्त करते वहां पहुंची. जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर में बढ़ती चोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही.

वीडियो

जबकि, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्हें चोर भी कहा. इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में नाहन शहर के दिल्ली गेट पर पहुंच गए. जहां सड़क जाम की गई है. वहीं, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मंच के सदस्य नहीं माने.

दिल्ली गेट पर तीन घंटे जाम के बाद कार्यकर्ताओं ने नाहन के माल रोड पर भी दो घंटे जाम लगाया. पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं को समझाने की बहुत कोशिश की, मगर कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े हुए थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस के जवान जिन्होंने उनके साथ बदतमीजी की है, उन्हें मौके पर बुलाया जाए और सबके समने माफी मांगें. तभी जाम और धरना खत्म किया जाएगा. मगर पुलिस ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भी आला अधिकारियों को मौके पर बुलाना उचित नहीं समझा.

रात डेढ़ बजे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जाम और धरना खत्म किया. जाम के दौरान एम्बुलेंस के अलावा सैंकड़ों वाहन फंसे रहे. हिन्दू जागरण मंच के महासचिव मानव शर्मा ने कहा कि हम सब हनुमान मंदिर में आरती और पूजा पाठ कर थे. उसके बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता अगले दिन की रूप रेखा तैयार कर रहे थे. इतने में पुलिस के दो कर्मी आए और हमें सीधे-सीधे कहने लगे की यहां फालतू नहीं बैठना. हमने सभ्य तरीके से कहा कि कुछ देर में चले जाएंगे.

पुलिस कर्मी के कहा कि क्या तुम यहां बैठकर चोरी करोगे. उन्होंने कहा कि हम चोर नहीं हैं. पुलिस ने हमें कहा कि यहां चोरी हो चुकी है, तो हमने कहा कि मसला हमारे समझ में आ गया है, 10 मिनट में हम चले जाएंगे. एक पुलिस कर्मी कहता है कि तुम्हें जेल में डाल दूंगा. अगर हमने कोई पाप या चोरी कि है तो हमें बताए. इसको लेकर हमने पुलिस के बड़े अधिकारियों सें बात की.

उधर, डीएसपी मीनाक्षी ने धरने पर बैठे युवाओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गहनता से विचार करके कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी के आश्वासन के बाद युवाओं ने धरना खत्म करके जाम को खोल दिया.

ये भी पढ़ें: 21 वर्षों से इस कारण बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन, फ्रांस की इंडस्ट्री को चुनौती देने का था लक्ष्य

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक दिल्ली गेट के समीप हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. मंच का आरोप है कि मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान पुलिस ने उनसे दुर्व्यवहार किया.

जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ता कालीस्थान तालाब के पास रात करीब सवा नौ बजे हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान पुलिस गश्त करते वहां पहुंची. जहां पुलिस ने कार्यकर्ताओं को शहर में बढ़ती चोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही.

वीडियो

जबकि, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्हें चोर भी कहा. इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भारी संख्या में नाहन शहर के दिल्ली गेट पर पहुंच गए. जहां सड़क जाम की गई है. वहीं, पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मंच के सदस्य नहीं माने.

दिल्ली गेट पर तीन घंटे जाम के बाद कार्यकर्ताओं ने नाहन के माल रोड पर भी दो घंटे जाम लगाया. पुलिस ने भी कार्यकर्ताओं को समझाने की बहुत कोशिश की, मगर कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े हुए थे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पुलिस के जवान जिन्होंने उनके साथ बदतमीजी की है, उन्हें मौके पर बुलाया जाए और सबके समने माफी मांगें. तभी जाम और धरना खत्म किया जाएगा. मगर पुलिस ने गंभीर स्थिति को देखते हुए भी आला अधिकारियों को मौके पर बुलाना उचित नहीं समझा.

रात डेढ़ बजे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जाम और धरना खत्म किया. जाम के दौरान एम्बुलेंस के अलावा सैंकड़ों वाहन फंसे रहे. हिन्दू जागरण मंच के महासचिव मानव शर्मा ने कहा कि हम सब हनुमान मंदिर में आरती और पूजा पाठ कर थे. उसके बाद हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता अगले दिन की रूप रेखा तैयार कर रहे थे. इतने में पुलिस के दो कर्मी आए और हमें सीधे-सीधे कहने लगे की यहां फालतू नहीं बैठना. हमने सभ्य तरीके से कहा कि कुछ देर में चले जाएंगे.

पुलिस कर्मी के कहा कि क्या तुम यहां बैठकर चोरी करोगे. उन्होंने कहा कि हम चोर नहीं हैं. पुलिस ने हमें कहा कि यहां चोरी हो चुकी है, तो हमने कहा कि मसला हमारे समझ में आ गया है, 10 मिनट में हम चले जाएंगे. एक पुलिस कर्मी कहता है कि तुम्हें जेल में डाल दूंगा. अगर हमने कोई पाप या चोरी कि है तो हमें बताए. इसको लेकर हमने पुलिस के बड़े अधिकारियों सें बात की.

उधर, डीएसपी मीनाक्षी ने धरने पर बैठे युवाओं को आश्वासन दिया कि उनकी मांग पर गहनता से विचार करके कार्रवाई की जाएगी. डीएसपी के आश्वासन के बाद युवाओं ने धरना खत्म करके जाम को खोल दिया.

ये भी पढ़ें: 21 वर्षों से इस कारण बेकार पड़ी है करोड़ों की जमीन, फ्रांस की इंडस्ट्री को चुनौती देने का था लक्ष्य

Last Updated : Sep 29, 2021, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.