नाहनः बल्लभगढ़ में निकिता हत्याकांड के मामले में हिंदू जागरण मंच ने जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा. साथ ही देश में बढ़ रही इस तरह की घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त करते हुए इस दिशा में सख्त कानून बनाने की मांग की.
दरअसल हिंदू जागरण मंच जिला सिरमौर इकाई ने वीरांगना वाहिनी प्रमुख नाहन इकाई निशा अग्रवाल के नेतृत्व में डीसी सिरमौर से मुलाकात की. इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में 26 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में 20 वर्षीय युवती की हत्या के मामले में दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. वहीं, देश में बढ़ती इस तरह की घटनाओं पर चिंता भी व्यक्त की.
वीरांगना वाहिनी नाहन इकाई प्रमुख निशा अग्रवाल ने देश में लव जिहाद व हत्या के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है. वीरांगना वाहिनी प्रमुख निशा अग्रवाल ने कहा कि देश में बच्चियों का अपहरण हो रहा है. खुलेआम गोलियां मारी जा रही हैं. पूरा हिंदू समाज ऐसी घटनाओं के खिलाफ है. बच्चियां डरी हुई है और स्कूल जाने से डर रही हैं.
उन्होंने कहा कि क्यों हम सब डरकर बैठे हुए हैं. पूरा हिंदू समाज इसका बहिष्कार करता है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े से कड़े कदम उठाए जाए. इस तरह के नियम बनाए जाएं, ताकि ऐसी घटनाएं न हो. इसा दौरान उन्होंने हिंदू समाज से एकजुट होने की अपील की.
बता दें कि बल्लभगढ़ में युवती की हत्या के बाद पूरे देश भर में गुस्सा है और हिंदू जागरण मंच भी इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है.