नाहन: लोकसभा-राज्यसभा में पारित कृषि बिलों को लेकर हिमाचल किसान सभा मुखर हो गई है. शुक्रवार को हिमाचल किसान सभा की सिरमौर जिला कमेटी ने कृषि बिलों के विरोध में जिला मुख्यालय नाहन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
हिमाचल किसान सभा के जिला महासचिव गुरविंद्र सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने महिला लाइब्रेरी से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली निकाली. इसके बाद डीसी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही डीसी सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजकर तुरंत प्रभाव से कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग की है.
हिमाचल किसान सभा जिला सिरमौर कमेटी के महासचिव गुरविंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों के विरोध के बावजूद केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि बिलों को पारित किया है. इसका हिमाचल किसान सभा पूर्णतः विरोध करती है. उन्होंने सरकार से तीनों कृषि बिलों को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की है. बिल के वापस ना लेने पर किसान सभा संघर्ष करती रहेगी. केंद्र सरकार की मनमानी को रोकने के लिए किसान किसी भी हद तक आंदोलन करेंगे. जब तक सरकार इन बिलों को वापिस नहीं लेती, तब तक किसानों की लड़ाई जारी रहेगी.
हिमाचल किसान सभा ने पारित किए गए कृषि बिलों को किसान विरोधी करार देते हुए देश के राष्ट्रपति से भी इन बिलों को स्वीकृति न देकर तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है.