नाहन: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश ने कहर बरपा रखा है. भारी बारिश चलते नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जिला सिरमौर में भी बारिश की वजह से लोग परेशान हैं.
जिला सिरमौर के सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर एक कार मलबे के साथ बहती हुई उफनती गिरी नदी तक जा पहुंची. गनीमत यह रही है कि कार में सवार 6 लोगों ने समय रहते छलांग लगा दी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सतौन-श्री रेणुका जी मार्ग पर उत्तराखंड नंबर की एक कार में सवार चार लोग रेणुका जी की तरफ से आ रहे थे. इसी बीच टिक्कर खाला के पास तेज बारिश के कारण पहाड़ी से मारी मात्रा में मलबा आ गया. वहीं, पानी के तेज बहाव के कारण देखते ही देखते कार नदी में उतर गई.
खतरे को भांप कर कार सवार ने समय रहते कार से छलांग लगा दी. अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. चारों कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले हैं.