नाहन: आखिरकार राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ (Government Primary Teachers Association) जिला सिरमौर इकाई अपनी मांगें मनवाने में कामयाब हो गई है और मांगों को जल्द आश्वासन पूरा करवाने का प्राइमरी शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर (Primary Education Deputy Director Sirmaur) ने लिखित आश्वासन दिया है.
दरअसल गुरुवार को भारी बारिश के बीच अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला भर के शिक्षकों ने नाहन में शिक्षा उपनिदेशक प्राइमरी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक ने तुरंत शिक्षकों को वार्ता के लिए बुला लिया. इसके बाद धरना प्रदर्शन बैठक में तब्दील हो गया. करीब ढाई से 3 घंटे चली बैठक में आखिरकार शिक्षा उपनिदेशक प्राइमरी को लिखित रूप से आश्वासन देना पड़ा और शिक्षक संघ अपनी मांगों को मनवाने में कामयाब हो गया.
ये भी पढ़ें: अब सरकारी दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर, बस एक फोन कॉल से होगा समस्या का समाधान
मीडिया से बात करते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष (State Primary Teachers Association District President) नरेश ठाकुर ने बताया कहा कि आज धरना प्रदर्शन निश्चित किया गया था, जोकि कुछ समय बाद विभाग के साथ बैठक में तब्दील हो गया, क्योंकि शिक्षा उपनिदेशक ने शिक्षकों को वार्ता के लिए बुला लिया. नरेश ठाकुर ने कहा कि विभाग की ओर आज मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है, जिसके बाद धरने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले प्राथमिक शिक्षकों ने जिला प्रशासन को भी इस बाबत ज्ञापन सौंपा था, जिसमें न केवल शिक्षा उपनिदेशक प्राइमरी पर मांगों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे, बल्कि कार्यालय स्टाफ की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें: शिशु स्वागत केंद्र: पालना में पलेंगे बिन मां के लाल, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी करेगी परवरिश