नाहन: सिरमौर जिले में एक सड़क हादसे में पूर्व पंचायत प्रधान की मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. मृतक की पहचान 39 वर्षीय कोटी धीमान पंचायत के पूर्व प्रधान वीर सिंह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार HP18A-5563 नंबर की (road accident in sirmaur) कार को वीर सिंह चला रहा था. इसी बीच अचानक टिपरा गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में उक्त व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. रेणुका थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
वहीं, प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपये फौरी (car accident in Sirmaur) राहत के तौर पर मृतक के परिजनों को दिए गए हैं. उधर, संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पूर्व पंचायत प्रधान वीर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के माध्यम से दी जानकारी