पांवटा साहिब: प्रदेश में आग की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. आए दिन जंगलों और गेहूं की खेतों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं. जिससे वन विभाग ने लोगों से जंगलों में आग कम जलाने और खुले में बीड़ी-सिगरेट पीकर ना फेंकने का आग्रह किया है.
पांवटा साहिब में 3 दर्जन से अधिक घटनाएं आई सामने
बता दें कि क्षेत्र के माजरा कोलर, हरिपोल खोल, पिपलीवाला, मिश्रवाला सूरजपुर, बेड़ेवाला, जामनीवाला, शिवपुर राजबन, सिरमौर, अजोली हरिपुर, टोहाना, निहालगढ़, भुगनी, मेरुवाला, गोजर, नवादा, पूरुवाला, सालवाला, पंचायतों में अभी तक आग लगने की 3 दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें सैकड़ों बीघा भूमि जल का तहस-नहस हो गई है.
दमकल विभाग को दें आगजनी की जल्द सूचना
डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग घटना की जानकारी दमकल विभाग को जल्द दें. उन्होंने कहा कि वन विभाग का सहयोग करें और बीड़ी-सिगरेट खुले में पीकर ना फेंके. साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च महीने से ही वन विभाग की टीम ने नुक्कड़-नाटकों व स्लोगन के माध्यम से गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR