नाहन: सिरमौर जिला के पच्छाद पुलिस थाना के तहत कालाघाट स्थित दीपक एग्रो इंडस्ट्रीज से भारी मात्रा में लाखों रुपये का आटा चोरी होने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के आधार पर पुलिस ने सिरमौर जिला के कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर चोरी किए गए आटे को भी बरामद किया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
दरअसल पुलिस थाना पच्छाद में दी शिकायत में दीपक एग्रो इंडस्ट्री के मालिक अजय साहनी ने बताया कि शनिवार दोपहर को उसकी फैक्टरी के एक कर्मचारी अपिल ने मरयोग के दुकानदार छोटू व विकास के साथ मिलकर 60 हजार रुपए के आटे की चोरी की. इससे पहले भी कई बार अपिल अपने साथियों के साथ आटा चोरी कर चुका है.
पुलिस को दी शिकायत में एग्रो इंडस्ट्री के मालिक अजय साहनी ने बताया कि जब शनिवार को अपिल ने अपने 2 दुकानदार साथियों के साथ मिलकर गोदाम से आटा चोरी किया, तो पहले उसने सीसीटीवी कैमरे की तारों को काट दिया. उसके (flour stolen from industry in Sirmaur) बाद उसने छोटू व विकास के साथ मिलकर करीब 60 हजार रुपए का आटा चोरी किया. इसके बाद पिकअप में सामान लेकर वह दोनों दुकानदार भाग गए.
दोनों दुकानदारों ने 60 हजार रुपए की एवज में कर्मचारी अपिल को 37 हजार रुपए दिए. पुलिस को दी शिकायत में अजय साहनी ने बताया कि पहले भी कई बार अपिल आटा चोरी कर चुका था. इससे पहले उसने 70 हजार रुपए का आटा चोरी किया था, जोकि 30 हजार रुपए में बेचा है.
शिकायत में यह भी बताया गया है कि कुछ समय पहले भी फैक्टरी से करीब 3 लाख रुपए का आटा गायब हुआ था, जिसकी वह अपने रिकॉर्ड में जांच पड़ताल कर रहे हैं. रिकॉर्ड के बाद ही पता चलेगा कि अब तक अपिल कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर फैक्टरी से कितना आटा चोरी किया है.
मामले की पुष्टि जिले की एएसपी बबीता राणा ने की है. उन्होंने बताया कि कालाघाट फ्लोर मिल से 19 मार्च को 60 हजार रुपए के आटा चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी. इससे पहले कितने का आटा चोरी हुआ, इसकी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- शिमला में येलो लाइन पार्किंग को हरी झंडी: 1300 वाहनों को मिलेगी सुविधा, जानें शुल्क कब तक होगा तय